Friday, September 27, 2013

नरेन्द्र मोदी को फाँसने में काँग्रेस देर कर चुकी है.



हालाँकि अब नरेन्द्र मोदी को फाँसने में काँग्रेस देर कर चुकी है... लेकिन उसकी घृणित तरकीबें तो काफी पहले से जारी हैं... इशरत जहाँ के ढेर सारे "सेकुलर अब्बू" भी उसी का परिणाम हैं..

इंडियन एक्सप्रेस का सम्पादक शेखर गुप्ता

आज जनरल वीके सिंह ने कहा की आखिर ये इंडियन एक्सप्रेस का सम्पादक शेखर गुप्ता सेना के बारे में गलत खबरे छापता है तो कांग्रेस सरकार इसके खिलाफ कोई करवाई क्यों नही करती ??

ये शेखर गुप्ता आज मेरी ईमानदारी पर सवाल उठा रहा है .. जबकि कुछ सालो पहले तक भाड़े के फ़्लैट में रहने वाला शेखर गुप्ता आज ५० करोड़ के बंगले का मालिक कैसे बन गया ? दुसरो के पीछे सीबीआई छोडकर जाँच करने वाली केंद्र सरकार कभी शेखर गुप्ता की जाँच क्यों नही करती ?

मित्रो, ये फोटो देखिये ..क्या एक अख़बार का सम्पादक इस तरफ बेतकल्लुफी से सोनिया के साथ बैठकर गपशप कर सकता है ??

Wednesday, September 25, 2013

बंजारा भी आरोपी ... भावेश पटेल भी आरोपी

बंजारा भी आरोपी ... भावेश पटेल भी आरोपी ... दोनों पत्र लिखते है ... एक राज्य सरकार को इस्थिपा लिखता है .. जिसकी कोई भी क़ानूनी अहमियत नही है एक एनआईए की कोर्ट को पत्र लिखता है जिसकी क़ानूनी अहमियत है क्योकि अभी भावेश पटेल के खिलाफ जाँच पूरी नही हुई है और न ही चार्जशीट दायर हुई है ..ऐसे में उनका हर बयान महत्वपूर्ण होता है एक के पत्र पर कांग्रेसी, मीडिया और केंद्र के मंत्री मोदी मोदी ..गुजरात गुजरात कहकर छाती कूटने लगते है ... एक के पत्र पर कहते है की एक आरोपी के पत्र की क्या अहमियत है ?? आखिर ये कांग्रेसी कितने बाप की औलाद होते है ??? 

Sunday, September 8, 2013

देश का कानून नेहरु-गाँधी परिवार के लिए क्यों नहीं है?



देश का कानून नेहरु-गाँधी परिवार के लिए क्यों नहीं है? क्यों उडाता रहता है यह परिवार कानून व्यवस्था की धज्जियां? इसका एक उदाहरण है कांग्रेस के भावी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गाँधी! राहुल गाँधी के खिलाफ 8 बार कोर्ट का सम्मन जारी हुआ है परन्तु वह कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुए! अभी हाल ही में 9 वी बार कोर्ट का सम्मन उनके खिलाफ निकला है! क्या वह भारत के कानून और व्यवस्था का सम्मान करते हुए दोबारा कोर्ट में पेश होंगे?