Monday, April 29, 2013
Saturday, April 20, 2013
Friday, April 19, 2013
नीचता का दूसरा नाम ही कांग्रेस है
एक बार इन घटनाओ पर भी सोचे
१- ललित नरायण मिश्र की हत्या को याद कर ले .. जिसमे रेलवे स्टेशन के उद्घाटन पर इंदिरा गाँधी को भी आना था लेकिन कार्यक्रम से ठीक एक घंटे पहले संदेश आया की इंदिरा गाँधी नही आएँगी और उद्घाटन का बटन ललित जी दबायेंगे .. और बटन दबाते ही धमाका हुआ और ललित नरायण मिश्र के चीथड़े उड़ गये |
२- जो सोनिया गाँधी साये की तरह राजीव गाँधी के साथ हर जगह जाती थी वो श्रीपेरम्बदुर क्यों नही गयी ?जबकि उनके एक दिन पहले वो राजीव गाँधी के साथ चुनाव प्रचार में गयी थी |
३- क्या संयोग था की सोनिया गाँधी के अध्यक्ष पद पर उनके विरोध में खड़े होने वाले राजेश पाइलट, जितेन्द्र प्रसाद की असमय मौत हो गयी ?
४- जिस लोकनायक जय प्रकाश नारायण को कोई बीमारी नही थी उनको जब इंदिरा के जेल में डाला तो उनको पानी में लेड मिलाकर पिलाया गया जिससे एक महीने में अंदर ही उनकी किडनी फेल हो गयी |
५- माधव राव सिंधिया के साथ विमान में जाने वाले दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद को क्यों रोक दिया गया ?
मित्रो, नीचता का दूसरा नाम ही कांग्रेस है ..ये सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है ..
१- ललित नरायण मिश्र की हत्या को याद कर ले .. जिसमे रेलवे स्टेशन के उद्घाटन पर इंदिरा गाँधी को भी आना था लेकिन कार्यक्रम से ठीक एक घंटे पहले संदेश आया की इंदिरा गाँधी नही आएँगी और उद्घाटन का बटन ललित जी दबायेंगे .. और बटन दबाते ही धमाका हुआ और ललित नरायण मिश्र के चीथड़े उड़ गये |
२- जो सोनिया गाँधी साये की तरह राजीव गाँधी के साथ हर जगह जाती थी वो श्रीपेरम्बदुर क्यों नही गयी ?जबकि उनके एक दिन पहले वो राजीव गाँधी के साथ चुनाव प्रचार में गयी थी |
३- क्या संयोग था की सोनिया गाँधी के अध्यक्ष पद पर उनके विरोध में खड़े होने वाले राजेश पाइलट, जितेन्द्र प्रसाद की असमय मौत हो गयी ?
४- जिस लोकनायक जय प्रकाश नारायण को कोई बीमारी नही थी उनको जब इंदिरा के जेल में डाला तो उनको पानी में लेड मिलाकर पिलाया गया जिससे एक महीने में अंदर ही उनकी किडनी फेल हो गयी |
५- माधव राव सिंधिया के साथ विमान में जाने वाले दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद को क्यों रोक दिया गया ?
मित्रो, नीचता का दूसरा नाम ही कांग्रेस है ..ये सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है ..
Tuesday, April 16, 2013
सोनिया गाँधी के विषय मे चालीस आर टी आई के द्वारा....
एक तरफ भोंदू युवराज और सोनिया गाँधी अपनी पीठ थपथपाते है कि कांग्रेस ने इस देश को आरटीआई जैसा कानून दिया ..लेकिन सरकार ने सोनिया गाँधी के विषय मे डाले जाने वाले आर टी आई को उठाकर फेक दिया ..
अब तक करीब सोनिया गाँधी के विषय मे चालीस आर टी आई के द्वारा जानकारी मांगी गयी है ..
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
१- सोनिया गाँधी पिछले १० सालो मे कहा कहा गयी ?
करीब पांच साल तक धक्के खाने के बाद जब अरजदार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया तब सरकार ने कहा कि सरकार को इस बारे मे कोई जानकरी नहीं है ..
वाह रे कांग्रेस .. कोई भी विदेश जाता है तो पासपोर्ट पर हवाई अड्डे पर इम्मीग्रेशन का मुहर लगता है और उसके पासपोर्ट मे पूरी जानकारी दर्ज की जाती है .. और सबको मालूम है कि पासपोर्ट किसी भी व्यक्ति की निजी सम्पति नहीं होता बल्कि सरकार की समाप्ति है .और ये सरकार के लिए एक मिनट का काम है की वोसोनिया गाँधी के पूरे विदेश यात्रा का ब्यौरा दे ..
अभी भी केस सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है , लेकिन ना जाने क्यों सोनिया गाँधी के तरफ से इस छोटे मामले मे भारत के बड़े वकीलों मे से एक अभिषेक मनु सिंघवी लड़ रहे है ..
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
२- सोनिया गाँधी के ईलाज का खर्च क्या भारत सरकार ने उठाया था ? यदि हा तो कितना भुगतान हुआ?
कई महीनों तक कई मंत्रालयों मे ये अर्जी गुजरी ..किसी ने जबाब नहीं दिया ..जब अरजदार ने सुचना आयोग मे केस किया तब इसे सांसदों का विशेषाधिकार का मामला बताकर इस अर्जी पर कोई जबाब देने से सरकार ने मना कर दिया .
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
३-सोनिया और राहुल गाँधी सरकारी फाइलों मे अपना अधिकारिक धर्म क्या लिखते है और हकीकत मे वो किस धर्म का पालन करते है ?
पांच सालो तक विभिन्न मंत्रालयों मे ये फाइल भटकती रही .. बाद मे सुप्रीम कोर्ट मे जाने पर सरकार का जबाब आया कि चूँकि सरकार जनगणना के समय लोगो के निजी जानकारी इकट्ठा करती है इसलिए कानून के मुताबिक सरकार इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर सकती ..
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
४- सोनिया गाँधी को वोटर कार्ड जारी करने के समय सोनिया गाँधी ने कौन कौन से दस्तावेज
निर्वाचन आयोग को दिए ?
कहने को तो भारत का निर्वाचन आयोग एक स्वत्रंत संवैधानिक संस्था है लेकिन सोनिया गाँधी के मामले पर वो भी एक गुलाम जैसे व्यहार करने लगता है .. यसुचना सीधे सीधे निर्वाचन आयोग के अधिकार छेत्र मे आता है फिर भी निर्वाचन आयोग ने नौ विभागों मे इस फाइल को सालो तक घुमाया .. और आज भी कोईजबाब नही दिया
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
५- भारत पाक युद्ध के समय सोनिया गाँधी कहा थी ?
आज तक किसी भी विभाग ने इसका खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं किया है .जबकि विदेश मंत्रलय एक मिनट के इसका जबाब दे सकता है .. हकीकत मे भारत पाक युद् के समय अफवाह उडी थी कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान दिल्ली पर बमबारी कर सकते है .. फिर सोनिया गाँधी अपने बच्चो और राजीव गाँधी को अकेले छोडकर अपनी जान बचाने के लिए इटली रहने चली गयी थी .
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
६- सोनिया गाँधी का जन्म प्रमाण पत्र
आज तक सरकार ने अरजदार को नहीं दिया .. ईसाई समाज मे जन्म प्रमाण पत्र देने का अधिकार केवल चर्च के पादरी को है .. और सोनिया गाँधी के पास भी इटली के तुरिन कस्बे के पादरी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए , लेकिन सोनिया गाँधी भारत मे एफिडेविद करके बनाया हुआ दूसरा जन्म प्रमाण पत्र सरकारी विभागों मे दी है ..
इस बारे मे कहा जाता है कि सोनिया गाँधी ने अपनी जन्मतिथि मे फेरफार की है क्योकि सुब्रमण्यम स्वामी ने जो तुरिन के चर्चसे उनका जन्मतिथि हासिल किये है उसके अनुसार तो सोनिया गाँधी के पिता चार सालो से जेल मे थे .फिर इनका जन्म !!!!!!!!!!!!!!!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
७-राबर्ट वढेरा का पिछले पन्द्रह सालो का आईटी रिटर्न
आयकर विभाग नहीं दे रहा है . क्योकि कहा जाता है की प्रियंका से शादी के पहले राबर्ट के पास पैन कार्ड तक नहीं था और वो आयकर नहीं देते थे क्योकि उनकी आमदनी इतनी भी नहीं थी की वो आयकर के दायरे मे आये .. इस जानकारी से सरकार को डर है की राष्ट्रीय दामाद जनता के सामने बेनकाब हों जायेगा ..
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
८-राबर्ट वढेरा को किस कानून के तहत हवाई अड्डों पर जाँच से छूट मिली है ?
ये फाइल कई विभागों के चक्कर काट रही है ..और आज तक सरकार ने नहीं बताया की आखिर राबर्ट वढेरा को हवाई अड्डे पर सुरछा जाँच से छूट क्यों मिली है ?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
९- राहुल गाँधी ने अपनी एमफिल की डिग्री नाम बदल कर ली है और वो मैकेंजी मे भी नाम बदलकर एक साल तक नौकरी किये .. राहुल गाँधी के पासपोर्ट पर अलग नाम है और उनके संसंद मे दिये फार्म और निर्वाचन मे अलग है .. क्या भारत सरकार इसे फ्रोड नहीं मानती ?
आज तक इसका जबाब नहीं आया .. फिर जब राहुल गाँधी के आफिस मे अरजदार ने पूछा तो राहुल गाँधी का सिर्फ एक लाईन का जबाब आया की लिट्टे से मेरे जान को खतरा था ..
लेकिन ये कानून की परिधि मे एक फ्राड मना जायेगा
मित्रों ये है दावा जो राहुल गाँधी यूपी मे अपने कुर्ते की आस्तीन चढाकर कहते है कि हमने इस देश को आर टी आई जैसा शशक्त कानून दिया ..लेकिन ये कानून इस नकली गाँधी परिवार के आगे कितना ताकतवर है उसका नमूना आप खुद देख लीजिए
संविधान/ कनून/ न्याय सब गौण हो जाते हैं "पवित्र परिवार" के आगे
20 दिसंबर, 1975 में 132 यात्रियों के साथ इनडियन एयरलाइन्स की कलकत्ता - लखनऊ - दिल्ली उड़ान को हाईजेक कर लिया गया था...
अपहरणकर्ता "देवेंद्र नाथ पांडे और भोला नाथ पाण्डेय" थे..
इनके पास खिलौने की बंदूक थी और एक क्रिकेट का बल्ला था उससे डराकर हवाइजहाज को वाराणसी ले जाया गया...
>> ये दोनों अपराधी "युवा कांग्रेसी" थे ...
उनकी प्रमुख मांग - इदिरा गांधी को छोड़ा जाये और संजय गांधी के सभी केस वापस लिये जायें..!!
इदिरा गांधी की सहायता से चरण सिंह की सरकार बनीं, दोनो अपहर्ताओं के "केस" वापस ले लिये गये इस वक्तव्य के साथ "यह दीवानगी थी गांधी परिवार के लिये, समर्पण था गांधी परिवार के प्रति"...?!
अविश्वसनीय लगा आपको अभी आगे और पढ़िये ....
>> वे दोनों कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश में 1980 में विधायक बनें...
>> देवेंद्र कांग्रेस सरकार में मंत्री बना...
>> भोला को कांग्रेस नें "लोकसभा" का टिकट दिया ...
कुल मिलाकर देश का संविधान/ कनून/ न्याय सब गौण हो जाते हैं "पवित्र परिवार" के आगे और लोग कहते है की भारत में "लोकतंत्र" है...?
जाने कुछ ऐसे कांग्रेस से भगाए गए नेताओं के बारे में
आईये आज जाने कुछ ऐसे कांग्रेस से भगाए गए नेताओं के बारे में जो आज कांग्रेस के महत्वपूर्ण पद पर बने बैठे हैं ---
१- कपिल सिब्बल - कभी लालू यादव की पार्टी से राज्यसभा सांसद थे .. ये दिल्ली मे नारे लगाते थे- "गली गली मे शोर है, राजीव गाँधी चोर है" |
२- प्रणव मुखर्जी -- कभी राजीव गाँधी को भ्रष्ट और तानाशाह कहा था पार्टी ने तब पार्टी से भगा दिया था फिर इन्हो...ने अपनी खुद की दुकान खोली थी |
३- पी चिदाम्बरम -- कभी जनता दल मे थे फिर कांग्रेस मे गए फिर जी.के. मूपनार के साथ मिलकर तमिल मनीला कांग्रेस बनाई और राजीव सोनिया को 'दुनिया का सबसे भ्रष्ट इंसान' बोला था |
४- रेणुका चौधरी - कांग्रेस से तीन बार भगाई जा चुकी है | कभी चन्द्र बाबू नायडू के साथ रही और उस समय टीवी डिबेट पर तेलगु देशम की तरफ से कांग्रेस के प्रवक्ताओ से बकायदा हाथापाई पर उतर आती थी | आज कांग्रेस की प्रवक्ता हैं |
५- जयपाल रेड्डी -- बीपी सिंह के निकट सहयोगी ,,सारी उम्र कांग्रेस को गाली देते रहे .. आज उसी कांग्रेस मे केबिनेट मंत्री है |
६- सुबोधकांत सहाय -- ये भी बीपी सिंह, फिर चंद्रशेखर के साथ रहे .. सारी उम्र कांग्रेस को गाली देते रहे .. आज केबिनेट मंत्री है |
७- पवन कुमार बंसल - तीन बार कांग्रेस छोड़ चुके थे आज मंत्री है.
८- बेनी प्रसाद बर्मा -- सारी उम्र मुलायम के साथ कांग्रेस से लड़ते रहे... कांग्रेस को भ्रष्टों की जमात कहते थे आज उसी कांग्रेस की गोद मे बैठकर मंत्री है |
९- रीता बहुगुणा जोशी -- तीन पार्टी बदल चुकी . सपा मे रही और सोनिया को 'विदेशी ताकतों का एजेंट' कहती थी आज फिर कांग्रेस मे है|
Saturday, April 13, 2013
सुप्रीमकोर्ट में एक महाचोर दुसरे महाचोर को नंगा करेगा
अब सुप्रीमकोर्ट में एक महाचोर दुसरे महाचोर को नंगा करेगा
सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई निदेशक से ये हलफनामा देने को कहा की कोल घोटाले की जाँच प्रभावित करने में नीच कांग्रेस का कोई रोल नही है ..
सीबीआई निदेशक रिटायर के समय झूठा हलफनामा देकर जेल जाने से बचने के लिए अब कांग्रेस और पीएमओ की पोल खोलेंगे .
कोलगेट मामले में दोगली कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मामले की जांच कर रही सीबीआई के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने सरकार के दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। सिन्हा को 26 तारीख को कोर्ट में यह हलफनामा देना था कि जांच रिपोर्ट में कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कोई बदलाव नहीं करवाया है, लेकिन उन्होंने झूठा ऐफिडेविट देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में सरकार के साथ-साथ सीबीआई भी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई चीफ झूठी गवाही नहीं देंगे। वह कोर्ट में इस बात का खंडन नहीं करेंगे कि लॉ मिनिस्ट्री ने उन्हें कोलगेट स्कैम की स्टेटस रिपोर्ट डिसकस करने के लिए बुलाया था। 12 मार्च को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर सरकार ने दावा किया था कि सीबीआई ने इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट को पॉलिटिकल लीडरशिप के साथ शेयर नहीं किया था। कोर्ट का मानना था कि इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट को सिर्फ जजों के सामने पेश किया जाना चाहिए। कोर्ट की साफ हिदायत थी कि इस रिपोर्ट को नेताओं के साथ शेयर नहीं किया जाए।
मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने सीबीआई डायरेक्टर को इस बारे में ऐफिडेविट दाखिल करने को कहा था कि उन्होंने इस रिपोर्ट को न तो किसी के साथ शेयर किया है और न ही ऐसा भविष्य में करेंगे। अब 26 अप्रैल को सीबीआई डायरेक्टर को हलफनामा दाखिल करके कोर्ट को यह बताना होगा कि उन्होंने इस रिपोर्ट को नेताओं के साथ शेयर किया है या नहीं। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने सीबीआई चीफ को झूठा हलफनामा देने के लिए मनाने की खूब कोशिशें कीं, लेकिन सिन्हा झूठ बोलकर अपनी मुश्किलें नहीं बढ़ाना चाहते।
Thursday, April 11, 2013
सूचना प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर
सूचना प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर ट्विट किया की "कंधार कांड, कारगिल युद्ध, संसद पर हमला NDA
सरकार के मील के पत्थर रहे हैं" मतलब ये सब चीजे NDA सरकार की उपलब्धियाँ थी
मंत्री जी जबाव सुनिये :-
क) संसद पर हमला हुआ 13 दिसंबर 2001 को तथा अफजल को पकड़ा गया 19 दिसंबर 2001 को..जबकी कांग्रेसी सरकार 26/11 के भारतीय सूत्रधार अबू जुंदाल को चार साल बाद पकड़ पायी |
ख) कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने भारत की जमीन पर अवैध कब्जा किया लेकिन अटल जी के नेतृत्व में भारतीय फौजो ने न सिर्फ पाकिस्तान को धूल चटाई बल्कि भारतीय जमीन पर फिर से
कब्जा किया...................लेकिन 1962 में चीन के विरुद्ध युद्ध कांग्रेसी छिछोरे चाचाजान के कारण हमे न सिर्फ मुँह की खानी पड़ी बल्की कई वर्गकिलोमीटर भूमी भी गवाँनी पड़ी |
ग) पाकिस्तानी कुत्ते भारतीय शेरो का सिर काटकर ले गये पर तुम कांग्रेसी बातो की जलेबीयाँ बनाते
रहे |उल्टा भारत बुलाकर बिरयानी और कबाब खिलाया दुसमन को.............
आईये अब जरा कांग्रेस कि उपलब्धियाँ गिन ली जायें :-
अ) नेहरु कि सत्ता लोलुपता के कारण भारत का धार्मिक आधार पर विभाजन हुआ जिसके कारण
लाखों करोड़ो हिन्दू मारे गये |
आ) 540 से ज्यादा रियासतो को भारत में मिलाने के पश्चात सरदार पटेल कश्मीर को भारत में मिलाने निकले परंतु नेहरु ने सरदार पटेल को रोककर ये मुद्दा सयुंक्त राष्ट्र में उठाया फलस्वरुप आज कश्मीर एक समस्या बनकर रह गया |
इ) कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर कई वर्ग किलोमीटर भू-भाग पर
कब्जा किया जिसे आज पाक अधिकृत कश्मीर(POK) के नाम से जाना जाता है |
ई) कांग्रेसियों ने पिछले करीब 9 साल से अघोषित रुप से सत्ता एक विदेशी महीला को सौंप रखी है |
उ)असम में कांग्रेसी शासनकाल में बंग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाये जा रहे है | कितनी महान उपलब्धियाँ है कांग्रेस की लिखते लिखते पूरा दिन निकल जाये पर उपलब्धियाँ न खत्म हो |
मनीष तिवारी जो लोग खुद शीशे के घर में रहते हो वो दुसरों पर पत्थर नही फेंकते
सरकार के मील के पत्थर रहे हैं" मतलब ये सब चीजे NDA सरकार की उपलब्धियाँ थी
मंत्री जी जबाव सुनिये :-
क) संसद पर हमला हुआ 13 दिसंबर 2001 को तथा अफजल को पकड़ा गया 19 दिसंबर 2001 को..जबकी कांग्रेसी सरकार 26/11 के भारतीय सूत्रधार अबू जुंदाल को चार साल बाद पकड़ पायी |
ख) कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने भारत की जमीन पर अवैध कब्जा किया लेकिन अटल जी के नेतृत्व में भारतीय फौजो ने न सिर्फ पाकिस्तान को धूल चटाई बल्कि भारतीय जमीन पर फिर से
कब्जा किया...................लेकिन 1962 में चीन के विरुद्ध युद्ध कांग्रेसी छिछोरे चाचाजान के कारण हमे न सिर्फ मुँह की खानी पड़ी बल्की कई वर्गकिलोमीटर भूमी भी गवाँनी पड़ी |
ग) पाकिस्तानी कुत्ते भारतीय शेरो का सिर काटकर ले गये पर तुम कांग्रेसी बातो की जलेबीयाँ बनाते
रहे |उल्टा भारत बुलाकर बिरयानी और कबाब खिलाया दुसमन को.............
आईये अब जरा कांग्रेस कि उपलब्धियाँ गिन ली जायें :-
अ) नेहरु कि सत्ता लोलुपता के कारण भारत का धार्मिक आधार पर विभाजन हुआ जिसके कारण
लाखों करोड़ो हिन्दू मारे गये |
आ) 540 से ज्यादा रियासतो को भारत में मिलाने के पश्चात सरदार पटेल कश्मीर को भारत में मिलाने निकले परंतु नेहरु ने सरदार पटेल को रोककर ये मुद्दा सयुंक्त राष्ट्र में उठाया फलस्वरुप आज कश्मीर एक समस्या बनकर रह गया |
इ) कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर कई वर्ग किलोमीटर भू-भाग पर
कब्जा किया जिसे आज पाक अधिकृत कश्मीर(POK) के नाम से जाना जाता है |
ई) कांग्रेसियों ने पिछले करीब 9 साल से अघोषित रुप से सत्ता एक विदेशी महीला को सौंप रखी है |
उ)असम में कांग्रेसी शासनकाल में बंग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाये जा रहे है | कितनी महान उपलब्धियाँ है कांग्रेस की लिखते लिखते पूरा दिन निकल जाये पर उपलब्धियाँ न खत्म हो |
मनीष तिवारी जो लोग खुद शीशे के घर में रहते हो वो दुसरों पर पत्थर नही फेंकते
Tuesday, April 9, 2013
पाकिस्तान को परमाणु तकनीक देना चाहती थीं इंदिरा गांधी!
पाकिस्तान को परमाणु तकनीक देना चाहती थीं इंदिरा गांधी!

1974 में पहले परमाणु परीक्षण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को परमाणु तकनीक देने की पेशकश की थी. यह खुलासा विकिलीक्स ने किया है.
इंदिरा गांधी की अनदेखी तस्वीरें
विकिलीक्स ने दावा किया है कि 22 जुलाई 1974 को हुए परमाणु परीक्षण के बाद इंदिरा गांधी ने संसद को बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ परमाणु तकनीक साझा करने को तैयार है.
विकिलीक्स के मुताबिक, इंदिरा गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए अमेरिकी दूतावास ने ये बात कही थी. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी ने बयान दिया था, 'मैंने अपनी चिट्ठी में पाक पीएम भुट्टो को इस परमाणु परीक्षण के शांतिपूर्ण और आर्थिक मकसद के बारे में बताया है. यह भी कहा है कि भारत अन्य देशों की तरह पाकिस्तान के साथ परमाणु तकनीक साझा करने को तैयार है. बशर्ते इसके लिए दोनों पक्षों में आपसी समझ बने और भरोसा का माहौल कायम हो.'
हालांकि भुट्टो ने इंदिरा गांधी के आश्वासन को ये कहते हुए नकार दिया था कि भारत ने पहले भी कई आश्वासन दिए थे लेकिन उन पर वो खरा नहीं उतरा. भुट्टो ने कहा था कि परमाणु परीक्षण किसी परमाणु हमले से कम नहीं है.
इंदिरा गांधी के घर में अमेरिका का एक भेदिया
मालूम हो कि इससे पहले विकिलीक्स ने खुलासा किया था कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के परिवार में एक भेदिया था. ऐसा भेदिया जो इंदिरा गांधी के तमाम सियासी फैसलों की जानकारी अमेरिका को पहुंचाया करता था. विकिलीक्स के मुताबिक साल 1975 से 1977 के बीच इंदिरा गांधी का कोई बेहद करीबी अमेरिका के लिए जासूसी किया करता था. यह भी दावा किया गया है कि इंदिरा गांधी के हर सियासी फैसले की जानकारी पहले ही अमेरिका तक पहुंच जाया करती थी.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/indira-had-offered-to-share-n-tech-with-pakistan-in-1974-1-726901.html
1974 में पहले परमाणु परीक्षण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को परमाणु तकनीक देने की पेशकश की थी. यह खुलासा विकिलीक्स ने किया है.
इंदिरा गांधी की अनदेखी तस्वीरें
विकिलीक्स ने दावा किया है कि 22 जुलाई 1974 को हुए परमाणु परीक्षण के बाद इंदिरा गांधी ने संसद को बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ परमाणु तकनीक साझा करने को तैयार है.
विकिलीक्स के मुताबिक, इंदिरा गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए अमेरिकी दूतावास ने ये बात कही थी. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी ने बयान दिया था, 'मैंने अपनी चिट्ठी में पाक पीएम भुट्टो को इस परमाणु परीक्षण के शांतिपूर्ण और आर्थिक मकसद के बारे में बताया है. यह भी कहा है कि भारत अन्य देशों की तरह पाकिस्तान के साथ परमाणु तकनीक साझा करने को तैयार है. बशर्ते इसके लिए दोनों पक्षों में आपसी समझ बने और भरोसा का माहौल कायम हो.'
हालांकि भुट्टो ने इंदिरा गांधी के आश्वासन को ये कहते हुए नकार दिया था कि भारत ने पहले भी कई आश्वासन दिए थे लेकिन उन पर वो खरा नहीं उतरा. भुट्टो ने कहा था कि परमाणु परीक्षण किसी परमाणु हमले से कम नहीं है.
इंदिरा गांधी के घर में अमेरिका का एक भेदिया
मालूम हो कि इससे पहले विकिलीक्स ने खुलासा किया था कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के परिवार में एक भेदिया था. ऐसा भेदिया जो इंदिरा गांधी के तमाम सियासी फैसलों की जानकारी अमेरिका को पहुंचाया करता था. विकिलीक्स के मुताबिक साल 1975 से 1977 के बीच इंदिरा गांधी का कोई बेहद करीबी अमेरिका के लिए जासूसी किया करता था. यह भी दावा किया गया है कि इंदिरा गांधी के हर सियासी फैसले की जानकारी पहले ही अमेरिका तक पहुंच जाया करती थी.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/indira-had-offered-to-share-n-tech-with-pakistan-in-1974-1-726901.html
Congress जरा इन पर भी जबाब देना
दिग्विजय सिंह .... मोदी जी की शादी नही हुई थी .. सगाई हुई थी और वो भी सिर्फ चार साल की उम्र में .. लेकिन इससे देश को कुछ लेना देना नही है ... देश को अगर लेना देना है तो इन नापाक, गंदे और घिनौने रिश्तो से .... जरा इन पर भी जबाब देना
१- सोनिया गाँधी से क्वात्रोची का क्या रिश्ता था ? जहाँ तक पूरी दुनिया जानती है वो सोनिया गाँधी के रिश्ते में दूर दूर तक कुछ नही लगता था ... फिर वो किस रिश्ते से सोनिया गाँधी के घर में १० सालो तक रहा ??
२- सोनिया का आखिर क्वात्रोची से कौन सा रिश्ता था की उसे बचाने ले लिए सोनिया ने पूरी भारत के कानून का मजाक बना दिया था ?
३- अगर रिश्ते की बात करते हो तो मेनका गाँधी तो इंदिरा गाँधी की सगी बहु थी .. उनके एक साल के बच्चे के साथ इंदिरा ने रात को क्यों हमेशा के लिए घर से बाहर निकाल दिया ?
४- जवाहरलाल नेहरु अपनी पत्नी जो टीबी की मरीज थी उन्हें इलाहबाद में क्यों रखते थे ? उन्हें कभी भी अपने पास क्यों नही रखा ? नेहरु दिल्ली में एडविना से इश्क फरमाते थे | इस बात का जिक्र खुद इंदिरा गाँधी ने अपनी किताब में भी किया है ..
इंदिरा गाँधी की सहेली पुपुल जयकर ने भी लिखा है की इंदिरा अपने बाप जवाहर के द्वारा अपनी माँ की उपेछा और एडविना के साथ उनके अवैध सम्बन्ध से बहुत परेशान रहती थी |
५- खुद इंदिरा गाँधी जब प्रधानमन्त्री बन गयी तब अपने पति फिरोज को लात मारकर घर से भगा दिया और उनके मरने पर उसके अंतिम संस्कार तक में नही गयी | दिग्गी राजा क्या कोई एक भी भारतीय नारी का नाम बता सकते हो जो अपने पति के अंतिम संस्कार ने न जाये ??
७- खुद इंदिरा ने पहली शादी अपने साथ पढने वाले मुहम्मद युनुस से लन्दन की एक मस्जिद में मैमुदा बेगम बनकर की थी ... मुसलमानों के मसीहा जवाहर बहुत परेशान हुए क्योकि उनकी इकलौती बेटी इस्लाम कुबूल करके मुसलमान बन गयी थी ... फिर गाँधी के द्वारा इंदिरा को समझाया गया और सर तेज बहादुर सप्रू के द्वारा इलाहबाद हाईकोर्ट में एक एफिडेविट इंदिरा के तरफ से डाला गया की मैने जो मैमुदा बेगम बनकर निकाह किया है उसे फेक घोषित किया जाये ..
८- दिग्गी राजा सारा दिन अब दुसरो पर बोलते रहते हो .. कभी कांग्रेस के दामाद राजा पर भी बोला करो ..
आखिर क्या कारण रहा की प्रियंका गाँधी के शादी के बाद राबर्ट बढेरा ने बकायदा पेपर में विज्ञापन देकर जिसमे उसने अपने बाप का फोटो तक छपवाया था घोषणा किया की मेरे सगे बाप से मेरा कोई सम्बन्ध नही है ...
फिर एक के बाद राबर्ट की बहन एक्सीडेंट में मरी , भाई और बाप होटल में मरे पाए गये ..माँ छत से गिरकर मरी .. एक भाई का आजतक कुछ पता नही की जिन्दा है भी या नही
दिग्विजय सिंह ... ठीक है की तुम्हारी पार्टी ने मीडिया को खरीद लिया है जो तुम्हारे बकवास को दिखाती रहती है ....
लेकिन काश वही मीडिया तुमसे कभी इन सवालों पर भी पूछने की हिमत्त करती
१- सोनिया गाँधी से क्वात्रोची का क्या रिश्ता था ? जहाँ तक पूरी दुनिया जानती है वो सोनिया गाँधी के रिश्ते में दूर दूर तक कुछ नही लगता था ... फिर वो किस रिश्ते से सोनिया गाँधी के घर में १० सालो तक रहा ??
२- सोनिया का आखिर क्वात्रोची से कौन सा रिश्ता था की उसे बचाने ले लिए सोनिया ने पूरी भारत के कानून का मजाक बना दिया था ?
३- अगर रिश्ते की बात करते हो तो मेनका गाँधी तो इंदिरा गाँधी की सगी बहु थी .. उनके एक साल के बच्चे के साथ इंदिरा ने रात को क्यों हमेशा के लिए घर से बाहर निकाल दिया ?
४- जवाहरलाल नेहरु अपनी पत्नी जो टीबी की मरीज थी उन्हें इलाहबाद में क्यों रखते थे ? उन्हें कभी भी अपने पास क्यों नही रखा ? नेहरु दिल्ली में एडविना से इश्क फरमाते थे | इस बात का जिक्र खुद इंदिरा गाँधी ने अपनी किताब में भी किया है ..
इंदिरा गाँधी की सहेली पुपुल जयकर ने भी लिखा है की इंदिरा अपने बाप जवाहर के द्वारा अपनी माँ की उपेछा और एडविना के साथ उनके अवैध सम्बन्ध से बहुत परेशान रहती थी |
५- खुद इंदिरा गाँधी जब प्रधानमन्त्री बन गयी तब अपने पति फिरोज को लात मारकर घर से भगा दिया और उनके मरने पर उसके अंतिम संस्कार तक में नही गयी | दिग्गी राजा क्या कोई एक भी भारतीय नारी का नाम बता सकते हो जो अपने पति के अंतिम संस्कार ने न जाये ??
७- खुद इंदिरा ने पहली शादी अपने साथ पढने वाले मुहम्मद युनुस से लन्दन की एक मस्जिद में मैमुदा बेगम बनकर की थी ... मुसलमानों के मसीहा जवाहर बहुत परेशान हुए क्योकि उनकी इकलौती बेटी इस्लाम कुबूल करके मुसलमान बन गयी थी ... फिर गाँधी के द्वारा इंदिरा को समझाया गया और सर तेज बहादुर सप्रू के द्वारा इलाहबाद हाईकोर्ट में एक एफिडेविट इंदिरा के तरफ से डाला गया की मैने जो मैमुदा बेगम बनकर निकाह किया है उसे फेक घोषित किया जाये ..
८- दिग्गी राजा सारा दिन अब दुसरो पर बोलते रहते हो .. कभी कांग्रेस के दामाद राजा पर भी बोला करो ..
आखिर क्या कारण रहा की प्रियंका गाँधी के शादी के बाद राबर्ट बढेरा ने बकायदा पेपर में विज्ञापन देकर जिसमे उसने अपने बाप का फोटो तक छपवाया था घोषणा किया की मेरे सगे बाप से मेरा कोई सम्बन्ध नही है ...
फिर एक के बाद राबर्ट की बहन एक्सीडेंट में मरी , भाई और बाप होटल में मरे पाए गये ..माँ छत से गिरकर मरी .. एक भाई का आजतक कुछ पता नही की जिन्दा है भी या नही
दिग्विजय सिंह ... ठीक है की तुम्हारी पार्टी ने मीडिया को खरीद लिया है जो तुम्हारे बकवास को दिखाती रहती है ....
लेकिन काश वही मीडिया तुमसे कभी इन सवालों पर भी पूछने की हिमत्त करती
Monday, April 8, 2013
राजीव गाँधी स्वीडन की कंपनी के लिए दलाली करते थे
विकिलीक्स का खुलासा : राजीव गाँधी स्वीडन की कंपनी के लिए दलाली करते थे ...


Thursday, April 4, 2013
ये 3 अक्षर का VAT हमारे धर्म को किस हद तक नुकसान पहुंचाएगा हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते !
ALL international organizations are vat free !!
भारत के 22 राज्यो ने ये कानून पास किया ! सब मे ये
provision है ! international organizations को VAT
free रखा है !
अब ये international organizations कौन है ???
जीतने भी भारत मे चर्च organizations है सब के सब vat
free ! और जितने भी हिन्दू धर्म के मठ मंदिर है वो सभी अब
vat मे आ गए हैं ! मतलब हमारे हिन्दू धर्म के मठ ,मंदिर
सभी संस्थाओ के ऊपर सरकार का अधिकारी बैठा गया ! और ये
चर्च organizations जो दिल मे आए करें इनको कोई
नहीं पूछने वाला !
और ये परिवर्तन किस दिन आया ???
जिस दिन मनमोहन सिंह इस देश का प्रधान मंत्री बना !
उसी दिन ये provision डाला गया! उससे पहले भी VAT
का एक draft बना था अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार
चलती थी उसमे एक वित मंत्री थी यशवंत सिन्हा उनके समय मे
जब ये draft बनाया गया उसमे ये provision नहीं था !
international organizations को VAT मे नहीं रखना !
ये मनमोहन सिंह के प्रधान मंत्री होने के बाद डाला गया !
मनमोहन सिंह इस देश का प्रधान मंत्री नहीं है सोनिया गांधी इस
देश की प्रधान मंत्री है !
क्यूंकि मनमोहन सिंह दो बार अपने मुंह से कह चुका है मैं
तो मैडम का प्रधानमंत्री हूँ ! वो public meeting मे
बोला है ! एक बार public meeting मे बोला है एक बार
press conference मे बोला है !
जिस दिन मनमोहन सिंह की पहली press conference
हुयी थी ! उसी दिन उसने कहा था मैं मैडम का प्रधान मंत्री हूँ
और मैडम बगल मे बैठी है ! पत्रकार ने कहा आप भारत के
प्रधान मंत्री है !
मनमोहन बोला नहीं नहीं मैं मैडम का प्रधानमंत्री हूँ ! अर्थात
जैसे मैडम कही गई वैसे मैं करूंगा !
मैडम कौन है ? christian lobby की सर्वमुख्तयार sonia
gandhi !
तो सारे international organizations को VAT free
बनवा दिया एक provision डलवा दिया ! सारे चर्च vat free
हो गए वो catholic या protestnt !
गाँव का छोटा सा छोटा चर्च भी tax free हो गया है !
क्यूंकि वो international organizations मे
गिना जाता है !! और इसी तरह सारे मुस्लिम organizations
tax फ्री हो गए ! जिनको भी पैसा बाहर से आता है ! वो सब
भी tax free !
__________________________!
मित्रो ये तो ये 3 अक्षर का VAT
हमारे धर्म को किस हद तक नुकसान पहुंचाएगा हम लोग
कल्पना भी नहीं कर सकते !VAT मे से एक छोटा सा हिस्सा हमने
आपको बताया है ! आप विश्वास नहीं करेंगे !
सरकार ने इतनी गहरी साजिश रची है
भारत के 22 राज्यो ने ये कानून पास किया ! सब मे ये
provision है ! international organizations को VAT
free रखा है !
अब ये international organizations कौन है ???
जीतने भी भारत मे चर्च organizations है सब के सब vat
free ! और जितने भी हिन्दू धर्म के मठ मंदिर है वो सभी अब
vat मे आ गए हैं ! मतलब हमारे हिन्दू धर्म के मठ ,मंदिर
सभी संस्थाओ के ऊपर सरकार का अधिकारी बैठा गया ! और ये
चर्च organizations जो दिल मे आए करें इनको कोई
नहीं पूछने वाला !
और ये परिवर्तन किस दिन आया ???
जिस दिन मनमोहन सिंह इस देश का प्रधान मंत्री बना !
उसी दिन ये provision डाला गया! उससे पहले भी VAT
का एक draft बना था अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार
चलती थी उसमे एक वित मंत्री थी यशवंत सिन्हा उनके समय मे
जब ये draft बनाया गया उसमे ये provision नहीं था !
international organizations को VAT मे नहीं रखना !
ये मनमोहन सिंह के प्रधान मंत्री होने के बाद डाला गया !
मनमोहन सिंह इस देश का प्रधान मंत्री नहीं है सोनिया गांधी इस
देश की प्रधान मंत्री है !
क्यूंकि मनमोहन सिंह दो बार अपने मुंह से कह चुका है मैं
तो मैडम का प्रधानमंत्री हूँ ! वो public meeting मे
बोला है ! एक बार public meeting मे बोला है एक बार
press conference मे बोला है !
जिस दिन मनमोहन सिंह की पहली press conference
हुयी थी ! उसी दिन उसने कहा था मैं मैडम का प्रधान मंत्री हूँ
और मैडम बगल मे बैठी है ! पत्रकार ने कहा आप भारत के
प्रधान मंत्री है !
मनमोहन बोला नहीं नहीं मैं मैडम का प्रधानमंत्री हूँ ! अर्थात
जैसे मैडम कही गई वैसे मैं करूंगा !
मैडम कौन है ? christian lobby की सर्वमुख्तयार sonia
gandhi !
तो सारे international organizations को VAT free
बनवा दिया एक provision डलवा दिया ! सारे चर्च vat free
हो गए वो catholic या protestnt !
गाँव का छोटा सा छोटा चर्च भी tax free हो गया है !
क्यूंकि वो international organizations मे
गिना जाता है !! और इसी तरह सारे मुस्लिम organizations
tax फ्री हो गए ! जिनको भी पैसा बाहर से आता है ! वो सब
भी tax free !
__________________________!
मित्रो ये तो ये 3 अक्षर का VAT
हमारे धर्म को किस हद तक नुकसान पहुंचाएगा हम लोग
कल्पना भी नहीं कर सकते !VAT मे से एक छोटा सा हिस्सा हमने
आपको बताया है ! आप विश्वास नहीं करेंगे !
सरकार ने इतनी गहरी साजिश रची है
Tuesday, April 2, 2013
कोई भी काँग्रेसी हमारे सवालों के उत्तर देनें की कोशिश करे
कोई भी काँग्रेसी हमारे सवालों के उत्तर देनें की कोशिश करे।
1)----आज तक हमारे देश के पास मातृ भाषा क्यों नहीं है?
2)--- हमें डाक्टरी,इन्जिनियरि,कृषि की पढाई भारतीय भाषा में क्यों नहीं है?
3)----आज तक देश के अन्दर जाति प्रथा क्यों है? जो हिन्दु धर्म को नुकशान पहुंचा रही है जिसके कारण धर्म परिवर्तन हो रहा है।सविंधान में जातियों के नामों का उल्लेख क्यों है? 4)---सोनिया गाँधी संसार की चोथी अमीर कैसे बनी? जब उनका कोई व्यापार नहीं है तो 45000 करोड़ रुपया कहाँ से आया।
5)---काँग्रेस में कोई एक ऐसा व्यक्ति बताओ जि्सने आजीवन ब्रह्मचारी रह्कर देश सेवा करने की प्रतिज्ञा ली हो?जैसे:-- अटल बिहारी,नरेन्द्र मोदी
6)---भारतीय योग और आयुर्वेद के लिए कांग्रेस ने क्या किया है
7)----जब 500और 1000 के नोट के कारण काला धन को बढावा मिलता है और आंतकवाद को पैसा मिलता है जिससे वो हथियार खरीदते हैं और एक नोट बनाने में 43 रुपये खर्च होते हैं तो अगर 50 का नोट ही बाजार में होगा तो नकली कौन छापेगा।फ़िर 500 और 1000 के नोट कांग्रेस क्यों नही बन्द करती है?
8)---मुम्बई के आजाद मैदान में पाकिस्तान का झन्डा क्यों फराया गया?
9)---बंग्लादेशी भारत में क्यों घुषपैठ कर रहे हैं?
10)---दुश्मन देश पाकिस्तान के रास्ते एफ़ डी आई और अब सभी विदेशियों को मन्जूरी क्यों दी गैइ है?
11)-कसाब और अफजल को 7-8 सालों तक बिरयानी क्यों खिलायी गयी?
12)----2जी,कामन्वैल्थ,थोरियम,बोफ़ोर्स,कोयला जैसे अनेकों घोटालों के बावजूद ये निकमी सरकार क्या भारत को गिरवी रखना चाहती है?
13)---अनेकों घोटालों में लूटा गया जनता का पैसा कौन से काँग्रेसी पेड़ पर लगा था?
14)----चरित्रहीन एन डी तिवारी,गोपाल कान्डा,महिपाल मदेरणा,अभिषेक मनुसिघंवी,राहुल गाँधी,चांद महोम्मद जैसे संस्कार वाले व्यक्ति किसकी देन हैं?
15—जिन काँग्रेसियों पर आरोप लगे हैं उन सब की जाँच क्यों नहीं की जा रही है जैसे :---कांग्रेसि जीजा वाड्रा,सलमान खुर्शीद,वीरभद्र आदि जबकि गडकरी की जाँच शुरु कर दी है।
16---कांग्रेस ने स्वदेशीकरण के लिए आज तक कुछ किया है?
जवाब दें या मेरी बातों से सहमति करें।
Subscribe to:
Posts (Atom)