हमारे देश के रक्षा मंत्री भी काफी ईमानदार हैं। उनकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं। ईमानदारी से यह याद आया कि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया जो अपने कर्मचारियों को समय पर ना तो वेतन देती है औऱ ना ही उड़ान भरती है। दुनिया में इसका रिकॉर्ड सबसे ज्यादा खराब विमान सेवाओं में तीसरे नंबर पर है, उसने रक्षा मंत्री एके अंटोनी की पत्नी की पेंटिंग को 28 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था। कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है इस संस्थान के पास। दूसरा वाकया। इसी विमान कंपनी का है। विमान मंत्री और एनसीपी के नेता की बेटी के लिए एक विमान हर समय सेवा में तैनात रहा करता था। धन्य है हमारा देश। हाथी के खाने के दांत कुछ औऱ दिखाने के कुछ औऱ?????

लिंक खोल कर पड़ लो !!
http://news.oneindia.in/2012/06/19/a-k-antonys-wife-hogs-limelight-with-her-artistic-geniu-1020921.html — with Manoj Gautam and 47 others.

लिंक खोल कर पड़ लो !!
http://news.oneindia.in/2012/
No comments:
Post a Comment