
माओवादी नक्सली हमारे भाई है ऐसा कह कर कांग्रेस ने सच्चाई सामने ला ही दी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी भक्त चरणदास का यह बयान राज्य से लेकर केंद्र तक नक्सल हमदर्दी का सूचक है एक तरफ कांग्रेस के महासचिव दिग्गी लश्कर आतंकी इशरत को बेटी कहते है वही दूसरी तरफ प्रभारी नक्सलियों को अपना भाई कहते है आतंकियों नक्सलियों के प्रति इनका प्यार पीड़ा अनायास ही उत्त्पन नहीं होती रही है ओसामा जी से लेकर दाउद जी सभी इनके लिए सम्मान के पात्र रहे है ऐसे में जिनके परिजन इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुए है या हो रहे है उन्हें भी सोचना चाहिए की कही वे अनजाने में गलत लोगो जो की नक्सलियों के प्रति भाई जैसा प्यार रखते है उनके हाथ मजबूत तो नहीं कर रहे है ....
No comments:
Post a Comment