सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधों को अपराध ठहराने वाली कानून की धारा 377 को बहाल क्या किया, पूरे देश में इसका विरोध शुरू हो गया.एक तरफ बीजेपी के नेता समलैगिक रिस्तो को गलत बताते हुए कोर्ट के फैसले स्वागत करते है और दूसरी तरफ कांग्रेस कि अध्य्क्ष इस फैसले का बिरोध.

भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बलात्कार, सेना के जवानों कि मौत, कश्मीर में पाकिस्तान कि घुसपैठ, जैसे मुद्दों पर मौन रहने वाले और मिडिया से दुरी बनाई रखने वाले गांधी परिवार के शहजादे ने अभी समलैंगिक वाले मुद्दे पर मिडिया से बात कि, अब तो देश कि जनता को समझ ही लेना चाहिए कोंग्रेस के लिए मुख्य मुद्दा महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार नहीं समलैंगिक है.

जानते है क्यों???

भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बलात्कार, सेना के जवानों कि मौत, कश्मीर में पाकिस्तान कि घुसपैठ, जैसे मुद्दों पर मौन रहने वाले और मिडिया से दुरी बनाई रखने वाले गांधी परिवार के शहजादे ने अभी समलैंगिक वाले मुद्दे पर मिडिया से बात कि, अब तो देश कि जनता को समझ ही लेना चाहिए कोंग्रेस के लिए मुख्य मुद्दा महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार नहीं समलैंगिक है.

No comments:
Post a Comment