इटली के इन दोनो नौसैनिको को क्रिसमस पर अपने देश जाने के लिये 2 हफ्तो की जमानत दे दी गयी है ,इन पर दो भारतीय मछुआरो की हत्या का आरोप है।
आप को ये जानकर हैरानी होगी की इनके लिये इटली के दूतावास के अलावा भारतीय विदेश मँत्रालय ने भी हलफनामा दायर करते हुये इनकी जमानत के पक्ष के दलील दी है।

धन्य है ऐसा सेकुलरिज्म ! जहाँ विदेशी हत्यारो को रिहा कर दिया जाता है लेकिन अपने ही राष्ट्र के निर्दोष साधु सँतो पर अत्याचार किये जाते है |
गोर करने वाली बात तो ये हें की दोनों किसी पहुंची हुवी हस्ती के हमवतन हे -- जब सैंया भये कोतवाल फिर डर कहेका
आप को ये जानकर हैरानी होगी की इनके लिये इटली के दूतावास के अलावा भारतीय विदेश मँत्रालय ने भी हलफनामा दायर करते हुये इनकी जमानत के पक्ष के दलील दी है।
दूसरी तरफ ये भारतीय सरकार ही है जो कोर्ट मे हर बार साध्वी प्रज्ञा सिँह ठाकुर की जमानत पर मुखालफत करती नजर आयी ह |
धन्य है ऐसा सेकुलरिज्म ! जहाँ विदेशी हत्यारो को रिहा कर दिया जाता है लेकिन अपने ही राष्ट्र के निर्दोष साधु सँतो पर अत्याचार किये जाते है |
गोर करने वाली बात तो ये हें की दोनों किसी पहुंची हुवी हस्ती के हमवतन हे -- जब सैंया भये कोतवाल फिर डर कहेका
No comments:
Post a Comment