सोनिया गाँधी जिन प्रदर्शनकारियों से मिली थी वो यूथ कांग्रेस के ही लोग थे जैसा के आप फोटो में देख सकते हैँ, ये लड़की उनमे से एक है जिसकी पोल खुल गयी है इसका नाम प्रियंका चतुर्वेदी है इन्हीँ लोगो से मिलकर सोनिया गाँधी ने प्रदर्शन खतम करने की नाटक किया था
Shame On कांग्रेस
मीडिया में झूठी खबरें चला दी जाती हैं की
"आन्दोलनकारियों ने सोनिया गाँधी से मुलाक़ात की"
"सोनिया ने कार्यवाई का आश्वासन दिया"
"आन्दोलनकारियों ने अपना आन्दोलन वापस लिया"
पर ये आन्दोलनकारी थे कौन??
पता चला यह तो कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के लोग थे जिनका आन्दोलन से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं था l
सही मीडिया मेनेजमेंट चल रहा है कांग्रेस का , इनके लिए नीचता का कोई पैमाना ही नहीं है l किसी को भी आन्दोलनकारी बना कर खड़ा कर दो , मीडिया को पैसे देकर झूठ फैला दो और आन्दोलन में खुजली के गुंडे भेजकर आन्दोलन को हिंसात्मक रूप दे दो।
— Shame On कांग्रेस
मीडिया में झूठी खबरें चला दी जाती हैं की
"आन्दोलनकारियों ने सोनिया गाँधी से मुलाक़ात की"
"सोनिया ने कार्यवाई का आश्वासन दिया"
"आन्दोलनकारियों ने अपना आन्दोलन वापस लिया"
पर ये आन्दोलनकारी थे कौन??
पता चला यह तो कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के लोग थे जिनका आन्दोलन से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं था l
सही मीडिया मेनेजमेंट चल रहा है कांग्रेस का , इनके लिए नीचता का कोई पैमाना ही नहीं है l किसी को भी आन्दोलनकारी बना कर खड़ा कर दो , मीडिया को पैसे देकर झूठ फैला दो और आन्दोलन में खुजली के गुंडे भेजकर आन्दोलन को हिंसात्मक रूप दे दो।




No comments:
Post a Comment