Thursday, January 31, 2013

मुस्लिम राष्ट्र पाने के बाद भी जिन्ना और मुस्लिम लीग चैन से नहीं बैठे ...

पाकिस्तान जैसा मुस्लिम राष्ट्र पाने के बाद भी जिन्ना और मुस्लिम लीग चैन
से नहीं बैठे ...
उन्होंने फिर से मांग की की हमको पश्चिमी पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान जाने
में बहुत समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं l
1. पानी के रास्ते बहुत लम्बा सफर हो जाता है क्योंकि श्री लंका के रस्ते से
... घूम कर जाना पड़ता है..
2. और हवाई जहाज से यात्राएं करने में अभी पाकिस्तान के मुसलमान सक्षम नही हैं
l इसलिए कुछ मांगें रखी गयीं 1. इसलिए हमको भारत के बीचो बीच एक Corridor बना
कर दिया जाए
2. जो लाहोर से ढाका तक जाता हो (NH - 1)
3. जो दिल्ली के पास से जाता हो
4. जिसकी चौड़ाई कम से कम 10 मील की हो (10 Miles = 16 KM)
5. इस पूरे Corridor में केवल मुस्लिम लोग ही रहेंगे l

30 जनवरी को गांधी वध यदि न होता, तो तत्कालीन परिस्थितियों में बच्चा बच्चा
यह जानता था की यदि मोहनदास करमचन्द 3 फरवरी, 1948 को पाकिस्तान पहुँच गया तो
इस मांग को भी मान लिया जायेगा l
तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार तो मोहनदास करमचन्द किसी की बात सुनने की
स्थिति में था न ही समझने में ...और समय भी नहीं था जिसके कारण हुतात्मा
नाथूराम गोडसे जी को गांधी वध जैसा अत्यधिक साहसी और शौर्यतापूर्ण निर्णय लेना
पडा l
हुतात्मा का अर्थ होता है जिस आत्मा ने अपने प्राणों की आहुति दी हो जिसको की
वीरगति को प्राप्त होना भी कहा जाता है l--

No comments:

Post a Comment