Sunday, August 4, 2013

साल १९९९ - रायबरेली में प्रियंका गाँधी


साल १९९९ का लोकसभा चुनाव ... रायबरेली मतविस्तार से बीजेपी के तरफ के राजीव गाँधी के चचेरे भाई और उनके सरकार में ताकतवर गृहमंत्री रहे अरुण नेहरु उम्मीदवार थे तो कांग्रेस के तरफ से राजीव गाँधी के साथ इंडियन एयरलाइन्स में पाइलट रहे कैप्टन सतीश शर्मा थे |

सारे सर्वे में अरुण नेहरु की जीत पक्की मानी जा रही थी .. क्योकि अरुण नेहरु सालो से अपनी कर्मभूमि रायबरेली को बनाये थे .. सतीश शर्मा ने खुद ही अपनी हार तय मान ली थी ..

लेकिन तभी रायबरेली में प्रियंका गाँधी की धमाकेदार एंट्री होती है ... दिल्ली में कैप्री, जींस, कट्टी टॉप पहनने वाली प्रियंका रायबरेली में खादी की बार्डर वाली साड़ी और आँखों में ग्लिसरीन लगाकर पहुची .

फिर हर जगह मंच पर जाकर एक ही बात कहती और वो भी आँखों में ग्लिसरीन लगाकर नकली आंसूओं के साथ "क्या आप उस व्यक्ति को वोट देंगे जिसने मेरे पिता के मंत्रिमंडल से इश्थिपा देकर उन्हें हराया .. उनकी कुर्सी गयी जिससे उनकी हत्या हुई और मै अनाथ हो गयी ... फिर वो साड़ी के कोने से अपना आँख पोछने लगती"

भारत की मुर्ख जनता को और क्या चाहिए ??? जनता सारे घोटाले गरीबी, भ्रष्टाचार, आदि प्रियंका की आंसूओं के सामने भूल गयी ..

फिर तो पूरी बाजी पलट गयी और कांग्रेस में सतीश शर्मा बम्पर वोटो से जीत गये ||

No comments:

Post a Comment