Friday, January 3, 2014

कांग्रेस 2015 के तैयारी में लगी

सोनिया का मायाजाल - 

पूरा देश, सारी राजनितिक पार्टियाँ 2014 की तैयारी में जुट गयी है, परन्तु कांग्रेस 2015 के तैयारी में लगी है...

अब सोचेंगे वो कैसे कैसे ?

वो ऐसे... कांग्रेस यह मान चुकी है, उसका "प्लान A" फेल हो चुका है . कांग्रेस कोर कमिटी के पास एक गुप्त रिपोर्ट आई है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्किल 60 /65 सीट्स ही जीत पाएगी... इससे कम भले हो जाए पर ज्यादा की कोई संभावना नहीं है .

इस रिपोर्ट के मिलते ही कांग्रेस में खलबली मच गयी, उनके सामने सबसे बड़ी समस्या मुह बाए खड़ी थी, अब मोदी को कैसे रोका जाए ?

नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस में सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि नरेन्द्र मोदी से उनका कोई समझौता नहीं हो सकता, वो कड़े फैसले लेने वाले राजनेता है |

ऐसी स्तिथि में हो सकता है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को देश छोड़ना पड़े... अब कांग्रेस के समक्ष विकट समस्या मुह बाये खाड़ी थी, उसे देश में ही देसी बूटी ढूँढने की आवश्यकता आन पड़ी |

फिर क्या था कांग्रेस ने "प्लान B" पर काम करना शुरू कर दिया, ऑपरेशन 2015... जितना हो सके उतना कमज़ोर करो नरेन्द्र मोदी को... चाहे जिस हद तक गिरना पड़े उस हद से भी ज्यादा गिर पड़ो, चाहे जिसकी मदद लेनी/देनी पड़े, तुरंत लेन-देन करो |

ताज़ा नमूना दिल्ली में आ.आ.पा + कांग्रेस की सरकार

आखिर ये ऑपरेशन 2015 है क्या ?

कांग्रेस को अच्छे से मालुम है, मोदी के रथ को किसी भी हाल में रोकना है तो एक एक ऐसा सिक्का मार्केट में उछालना पड़ेगा, जो मोदी के असर को कम कर सके, कारण कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं, जो जनता की आखों में आखें डालकर वोट मांग सके | कांग्रेस उस चेहरे के निर्माण में पानी की तरह पैसे बहा रही जो मोदी के समक्ष खड़ा हो सके, सारे चैनल्स काम पर लग गए हैं .

अब कांग्रेस चाहती है... किसी भी तरह मोदी को रोक, केंद्र में एक ऐसी खिचड़ी सरकार बनायी जाए जो हमारे समर्थन के बगैर नहीं चल पाए और इस सरकार को हम अपने मुताबिक़ साल - डेढ़ साल चलाते रहे, और एक खुबसूरत दिन का चुनाव कर अपने पापों का घड़ा इस सरकार के सर पर फोड़कर जनता में यह सन्देश दे की इस देश को कांग्रेस के अलावा कोई और नहीं चला सकता |

याद रहे इस खेल में सब शामिल हैं, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में और हाँ वो भी... कांग्रेस की नयी -नवेली दुल्हन (आ.आ.पा) जिसका घूँघट उठाना बाकी है.

इस में सबसे अधिक खतरनाक बात ये है की अमेरिका और पकिस्तान भी ये नहीं चाहते की भारत में नरेन्द्र मोदी की सरकार बने इसलिए अमेरिका की फोर्ड फाउन्डेशन की और से अरविन्द केजरीवाल को उठाने के लिए भारत की मीडिया को अकूत धन दिया जा रहा है |


और यही नहीं मित्रों इस पार्टी के लिए पकिस्तान तक से चंदा आ रहा है जिसके प्रमाण हम आपको दे रहे हैं | 

https://drive.google.com/file/d/0B8p0iKVVr91adDRXeFNwMWgtRFk/edit?usp=sharing

No comments:

Post a Comment