Tuesday, December 24, 2013

राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया अरविन्द केजरीवाल की चिट्ठी का?

Bakwas News
==============================
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया अरविन्द केजरीवाल की चिट्ठी का जिसमें आम आदमी पार्टी ने 18 शर्तें रखी थी दिल्ली में सरकार बनाने के लिये, जानने के लिये पढें आगे:
-----------------------------------------------------
श्री टोपी वाले अंकल जी,
संयोजक, आम आदमी पार्टी
नयी दिल्ली

केजरीवाल जी, सबसे पहली बात तो ये है की हमें 18 शर्तें कुछ ज्यादा लग रही हैं। ये तो हमारे जीते हुए कैन्डीडेटों के दुगुने से भी ज्यादा है। खैर, आपने पत्र में लिखा है कि "कांग्रेस आपको बिना मांगे समर्थन क्यों दे रही है, हमने तो आपसे माँगा नहीं" तो आप ये बतायें की "आपने हमको ये पत्र क्यों लिखा, क्या हमनें आपसे मांगा था?"........ ये पत्र पढ़ कर मेरी और देश की मम्मी बहुत रोई.

फोकट में तो आजकल फेसबुक पर लाईक नहीं मिलते......, आपको तो हम समर्थन दे रहें है, यकीन नहीं आता तो अपने ..................गहलोत जी और उनके लाइक करने वाले इस्तानबुल के लोगों से पूछ लीजिये.......।

खैर आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करता हूं।

मुद्दा 1: दिल्ली मे वी आई पी कल्चर बंद करो।

बिल्कुल मंजूर है, हमारे जो आठ कांग्रेसी जीते हैं वो तो पहले ही ये सोचकर खुश हैं कि अब एक ही आटो शेयर करके .............सारे एक साथ विधानसभा भवन जा सकेंगे। अब आटो पर लाल बत्ती तो लगायेंगे नही...!!!!!

मुद्दा 2: जनलोकपाल बिल।

हाँ, हम जनलोकपाल बिल लायेंगे ......."एस्केप वेलोसिटी" की रफ़्तार से

मुद्दा 3: दिल्ली में स्वराज।

सुषमा आंटी हमारी नेता नही है! अब ये तो भई......... भाजपा से ही पुछो...

मुद्दा 4: दिल्ली को राज्य का दर्जा।

अबे दर्जे से याद आया............., हमें तो दर्जी के पास जाना है नया कुर्ता पायजामा सिलवाने। जल्दी जल्दी बाकि के प्वाइंट देख लेता हूं।

मुद्दा 5,6: बिजली कम्पनीयों का आडिट, तेज चलते मीटर।

अब एसे तो आटो वालों के मीटर भी तेज चलते हैं,............ उनकी भी आडिट करवाओ।

मुद्दा 7: मुफ्त पानी।

नतीजे आने के बाद हमें तो खुद को .......चुल्लु भर पानी नहीं मिल रहा।

मुद्दा 8,9,13: कालोनीयां, झुग्गी बस्ती, गांव देहात और भू माफिया।

इसका जवाब तो ................रोबर्ट जीजू से बात करने के बाद ही दे पाउंगा।

मुद्दा 10,11,12: व्यापार, एफ डी आई, रिश्वतखोरी।

अब इनके बारे में तो हमें उतना ही ज्ञान है जीतना रोडीज कन्टेस्टेन्ट को इस देश के बारे में हैं।

मुद्दा 14: शिक्षा।

हम तो सब शिक्षित हैं...... अंकल, हमारे मनीष तिवारी तो ऐसी अंग्रेज़ी बोलते हैं की उनके अलावा कोई दूसरा तो समझ भी नही पाता।

मुद्दा 15: स्वास्थ्य।

बिलकुल, मैं रोज.............. सलमान अंकल की तरह रिवाइटल खाता हूँ

मुद्दा 16,17: महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था।

ये काम तो ..................सावधान इन्डिया वाले कर ही रहें है!

मुद्दा 18: केन्द्र सरकार से मदद।

मनमोहन अंकल ने कहा है.......... “ठीक है”।

टाटा!
राहुल बाबा, (देश का अगला प्रधानमंत्री )..................

No comments:

Post a Comment