Monday, October 14, 2013

नीच कांग्रेस रेलवे की बाजीगरी

नीच कांग्रेस रेलवे की बाजीगरी, 66% तक ज्यादा किराया देना होगा.. जबकि सरकार कह रही है की सिर्फ २% ही रेल किराया बढ़ा है 

मित्रो.. रेलवे में किराये को लेकर एक नियम है जिसे "राउंड ऑफ़" नियम कहते है .. इसके अनुसार रेल किराया चाहे वो मेल एक्सप्रेस का हो या पैसेंजर का वो सिर्फ 5 के गुणांक में ही होना चाहिए .. और यदि रेलवे अमुक प्रतिशत किराया बढाती है तो उसे 5 के गुणांक में कर दिया जाता है .. और वो रकम यदि 3 तक हो तो उसे उसके नीचे वाली संख्या में कर दिया जाता है और यदि वो रकम 4 से ज्यादा हो तो उसे बढ़ाकर उसके आगे वाली 5 के गुणाक में कर दिया जाता है |

मसलन यदि रेल किराया 142 रूपये हुआ तो उसे २ रूपये कम करके 140 रूपये कर दिया जायेगा और यदि रेल किराया 144 रूपये हुआ तो उसे बढाकर 145 रूपये कर दिया जायेगा |

लेकिन कांग्रेस के हाथ में रेल मंत्रालय आते ही इस नियम में चुपचाप बदलाव कर दिया गया है .. अब रेल किराया को 5 के गुणांक में करने के लिए उसे घटाया नही जायेगा बल्कि सिर्फ बढ़ाया ही जायेगा .. यानी अब यदि रेल किराया 141 रूपये हुआ तो उसे राउंड ऑफ़ करने के लिए 145 रूपये कर दिया जायेगा |
तो मित्रो अभी जो रेलवे ने फुएल सरचार्ज के नाम पर २% किराया बढ़ाया है वो असल में 66% तक बढ़ा है |


No comments:

Post a Comment