Thursday, May 2, 2013

सिखो और मुसलमान का फर्क

जरा गौर कीजिये ......... 1984 का सिख-दंगा और सरकार सुस्त, सरबजीत की पाकिस्तान में गिरफ्तारी सरकार सुस्त, सरबजीत की पाकिस्तान में हत्या और सरकार फिर भी सुस्त .......... इसका मतलब साफ़ है की इस देश में अल्पसंख्यक के रूप में रह रहे सिक्ख समुदाय के प्रति सरकार का रवैया बिलकुल उदासीन है। ये वो सिक्ख समुदाय है जिसने हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में मुगलों पर अपनी तलवार निकाली थी, इनके गुरुओं ने शहादत दी थी। ये कौम कभी सरकार से अपने लिए आरक्षण नहीं मांगती, भीख नहीं मांगती। आज ये कौम अपने बूते पर इस देश में खड़ी है। ये अपने आपको वोट बैंक नहीं बनने देती।

लेकिन ....... इसके ठीक उलट, अगर आज़म खान को अमेरिका के एयरपोर्ट पर तलाशी और पूछताछ के लिए रोक लिया जाता है तो भारत सरकार में फुर्ती आ जाती है, प्रधानमंत्री अपना विरोध व्यक्त करते हैं अमेरिका के खिलाफ, आखिर क्यों ?

जय जय सिया राम...... जय जय माँ भारती .....

No comments:

Post a Comment