Saturday, May 25, 2013

मौत फिक्सिंग - कांग्रेस्सी अजीत जोगी ने क्यों अपना प्रोग्राम बदला ..ये भी एक सवाल है ?


कांग्रेस्सी अजीत जोगी ने क्यों अपना प्रोग्राम बदला ..ये भी एक सवाल है ?

घटना लोम्हार्सक है दुखदायी है ...पर ये घटना भी -राजनीति लेती जा रही है ...सोनिया गाँधी ने .प्रेस के सामने आकर दुःख जताया है .. इस से पहले मनमोहन सिंग ने मीटिंग बुलाई --राहुल गाँधी ने भी मुख्यमंत्री से बात की ..इन तीनो की ये सक्रियता क्या अकारण है .... इस से पहले जब नाक्स्सली- पुलिश के लोगो को मारते थे या गैर कांग्रेस्सी लोगो को मारते थे ..जब तो इनके मुख से एक भी शब्द नहीं फूटता था ..और आज तीनो ...एक साथ बैठकर ,,स्तथी पर नज़र रखे हुए हैं .. राजनीती भी शरू हो गई है ....

अजित जोगी ..शरू हो गए ..... सरकार को ससपेंड करो ? रमण सिंग को गिरफ्तार करो ? प्रदेश में रास्त्रपति शाशन लगाओ ...कांग्रेस के लोग मरे हैं ..इसका जवाब देना ही होगा ? देश में इस से पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है ..आदि आदि ---ये इतनी अधीरता ..आज से पहले किसी भी आतंकवादी घटना में -मनमोहन -सोनिया और राहुल ने कभी नहीं दिखाई है .... ये बात भी शक पैदा करती है ....

कही ये कांग्रेस के नेताओं के द्वरा ही की गई कोई "मौत फिक्सिंग" तो नहीं है ... चुनाव नजदीक हैं ..कांग्रस सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है ... कांग्रेस्सी मर भी गए तो क्या फरक पड़ेगा .. अगर इस कारण सत्ता मिल जाए तो ....लाभ का ही सौदा है AND अजीत जोगी ने क्यों अपना प्रोग्राम बदला ..ये भी एक सवाल है


कल नकसलियोँ ने काँग्रेश के काफिले परहमला क्या कर
दिया तो पिछले 6 घँटोँ से
हमारी निकम्मी मिडिया छाती पीटकर रो रही है" और
साथ मे काँग्रेश के कुत्ते भी भोँक रहै है"
" लेकिन जब नकसलियोँ द्वारा हर दिन हमारे CRPF के
जबानो पर हमला होता है तब ये मिडिया बाले और
काँग्रशी सुअर कहाँ मर जाते है?


कांग्रेस नेताओ ने नक्सल प्रभावित एरिया में जाने के लिए
केंद्र सरकार ने बने नियम का घोर उलंघन किया था ...
१- किसी भी नक्सली एरिया में ज्यादा नेता एक साथ
नही जाने चाहिए ..
२- काफिले में शामिल गाडियों में बीच
दुरी होनी चाहिए ..
३- जिस रास्ते से काफिला जाये उसी रास्ते से वापस
नही आना चाहिए ..
४- सबसे महत्वपूर्ण बात ये की लोकल इंटेलिजेंस और राज्य
सरकार के सलाह को मानी जानी चाहिए
अफ़सोस की बात ये की इनमे से किसी भी नियम का पालन
कांग्रेस ने नही किया ... और अब अजीत जोगी जैसे लोग
घडियाली आंसू बहा रहे




महानौटंकीबाज अजित जोगी घडियाली आंसू बहा रहा है ... ये जब जिलाधिकारी हुआ करता था तब मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ एक में थे और इसने भोले भाले आदिवासीयो को सरकारी खर्चे से खूब ईसाई बनवाया ... फिर सोनिया गाँधी इससे खूब खुश हुई ... और जब कोर्ट ने इसे खूब फटकार लगाया तो सोनिया गाँधी इसे कांग्रेस में ले आई ..क्योकि सोनिया गाँधी को सिर्फ घोर हिन्दू विरोधी नेता ही अच्छे लगते है .


छ्त्तीशगढ़ मे १००० लोगों ने वो कर दिया जो भारत के ६० करोड़ वोटर भी मिलकर न कर पाए ----कांग्रस का समूल विनाश ----
अभी अभी समाचार आया है कांग्रेस उपाध्यक्ष स्पेशल फ्लाईट से छतीशगढ रवाना हो गए ----कुर्तें की बहां मोरोड़ कर नक्सलियों से लोहा लेना ---
पूरे हमले मे एक बात नहीं समझ मे आ रही की अजीत जोगी उस काफिले मे क्यूँ नहीं था --जिस काफिले मे हमला हुआ ??????????????? -????????

नक्सलियों के क्रियाकलाप पर गौर किया जाए तो नक्सली हमेशा वर्तमान सरकार के विरुद्ध हमला करतें हैं --शायद ऐसा पहला चांस है की नक्सलियों ने एक विपक्ष पर हमला किया है ----
... रमण सिंह सरकार को बर्खास्त किया जाये ----अजीत जोगी
अगर ऐसा है तो पहले मनमोहन सिंह सरकार को बर्खास्त किया जाए ----इस सरकार के रहते देश पर बार बार हमला हुआ है ----
फिक्सिंग प्रकरण मे बिंदु सिंह सरकारी गवाह बनाए जा सकतें हैं -----मानना पड़ेगा जिसने भी इस सट्टेबाजी की मुखबरी की है कितनी सटीक की है ---
ये धोनी ने अभी कोई बैक खरीदी है ---कितने लाख की है ?
जय जन जय भारत




छतीसगढ़ में नक्सली हमले में 28 कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या - ब्रेकिंग न्यूज़
मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूँ (कसम से दोस्तों आज निंदा करने में बड़ा मज़ा आ रहा है)
काश ये मौका रोज़ मिले........


अजित जोगी का एक तीर से दो शिकार?? छतीसगढ़ नक्सली हमले के पीछे कौन???
शिवराज सिंह की गांधीगिरी कहा :: 'राजनितिक व्यवस्था पर हमला'.. अति निंदनीय कार्य?? upa में लाखों करोड़ की लूट हो गयी .. क्या यह 'राजनितिक व्यवस्था पर हमला' नही है?? किसने करवाया?? शिवराज सिंह जी जबाब दें .. इसके पीछे कौन है??
पहले धार के सरस्वती मंदिर में नमाज पढ़वाया और नाबालिग मुस्लिम के साथ भगवा छोड़ हरी पगड़ी बांध कर सेक्युलर भी बने ..
अब शिवराज सिंह की तीसरी पारी पक्की है सेक्युलर गाँधीवादी फोर्मुले से ??
उनके सलाहकार सी पी जोशी संजय जोशी के निकटतस्थ काबिल लोगों से भरी हुई है??

No comments:

Post a Comment