Sunday, May 12, 2013

कर्नाटक जीत का तोहफा

कर्नाटक जीत का तोहफा --

कांग्रेस ने देश को अपनी कर्नाटक जीत का तोहफा देश का क्षेत्रफल कम करके दे दिया है ---लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी से मात्र २ किलोमीटर पीछे हटने के लिए चुमार पोस्ट का अगर सौदा नहीं हुआ है (जैसा की कांग्रेस सरकार दावा कर रही है ) तो फिर क्यूँ चुमार सेक्टर पर सेना अपने बंकर तोड़ रही है ---?
चीनी फौज लद्दाख से इसी शर्त पर हटने को राजी हुई कि भारत चुमार से अपना पोस्ट हटा लेगा. दरअसल, पूर्वी लद्दाख के चुमार पोस्‍ट से भारतीय फौज चीनी हाईवे की गतिविधियों पर नजर रखती हैं. चीन बहुत पहले से भारत से चुमार का फॉरवर्ड ऑब्जर्वेशन पोस्ट हटाने की मांग करता रहा है.
उल्लेखनीय है की आज से दो दिन के लिए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद चाइना के दौरे पर हैं --और आज से ही चुमार पोस्ट खाली होने लगी ---
बहुत साफ़ है --हम डर गए ----हमारा देश एक बार फिर से हार गया ---सबसे मजेदार बात तो ये है की इस कूटनीति हार का समर्थन आज भी देश के करोणों लोग करतें हैं और कांग्रेस को वोट करके इसकी मदद करतें हैं ----
जय जन जय भारत

No comments:

Post a Comment