Thursday, January 3, 2013

कांग्रेस का नजरिया


रामसेतु तोड़ने से जहाजों का समय बचे या ना बचे, उनका ईंधन बचे या ना बचे; पर डॉक्टर कलाम स्वयं कह चुके हैं, कि रामसेतु में इतना परमाणु इंधन है, कि 150 वर्षों तक बिजली बनाई जा सकती है और यह 'कचरा' भारत सरकार अमेरिका को बेंचना चाहती है.

हर वर्ष भारत में अमेरिकी सेब बिकने आते हैं, जिनकी कीमत150-200 रुपये प्रति किलो होती है. बाबा रामदेव जी की कहना है कि यह सेब106 प्रकार की बीमारियों का स्...त्रोत है, जिनमे से 90 प्रकार की बीमारियाँ भारत में नहीं पाई जाति हैं. इस सेब को अमेरिकी स्वयं नहीं खाते, वो चीन का सेब खाते हैं, और हमारे यहाँ ये भेज दिया जाता है.
उदाहरण बर्ड फ्लू और सार्स जैसी बीमारिया भारत में विदेशो से आई ।
मैक डोनाल्ड जैसी कम्पनिया अमरीकी पोल्ट्री चिकन उत्पाद बेचती है ।

यहाँ एक तरफ भारत सरकार अमरीकियों पर पैसा पानी की तरह लुटा रही है और वहीँ दूसरी ओर अमेरिका भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर बंद कर रहा है. वीजा की फीस कई गुना बढ़ा दी गई है. नए लोगों के लिए रोजगार नहीं है.

जनता हद्द दर्जे की सहनशील बनी हुई है, हम तो कहते हैं आग लगा दो इन सालों के घर और ........ में....

No comments:

Post a Comment