Friday, January 18, 2013

चिंतन शिविर में सोनिया ने...



चिंतन शिविर में सोनिया ने इन मुद्दों पर चिंता व्यक्त की ..

1). मनरेगा से करोड़ों का फायदा हुआ ...... (इस को अरबों में बदलना होगा सब सहयोगी दलों में बंटवारा नही हो पा रहा )

2). मानसिकता बदलनी होगी .......(क्यूंकि नीयत तो बदल नही सकती)

3). हमारे वोट बैंक में सेंध लगी ......(हम जनता की तिजोरी में लगायेंगे )

4). महिलाओं पर अत्याचार शर्मनाक .......(मनमोहन सिंह पर चलता है )

5). कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार ना होना चिंता का विषय .......(उन राज्यों में उगाही न हो पाना कांग्रेस की बहुत बड़ी समस्या है)

6). बदलते भारत को पहचानना होगा ....... (क्यूंकि जिस तरह से सीमावर्ती इलाके पड़ोसी हथियाते जा रहे हैं भारत की पहचान ही बदल गयी है )







एजेंडा था क्या कांग्रेस के चिंतन शिविर का 
दिलवाएँ राहत किस प्रकार बलात्कारियों को
बढ़ाएँ प्रेम की नई पिगें पाकिस्तान के साथ
भेज सकें वो आतंकवादी हमारे देश मे भरपूर
कटवाएँ जनता को भविष्य मे कैसे झुण्ड में
रखवाएँ बम देश के किस-किस मंदिर के कोने में
बम का फूटना तो अब हो गया फुलझरी का फूटना है 
सेना को खतम करवाएँ हम कैसे प्रश्न ये जटिल है 
सच्चे को काट पापियों की पौध लगाएँ हम कैसे यहाँ
मिटा यहाँ से भगवा को हरा रंग चढ़ाएँ कैसे हम 
लिया साथ माया-मूललायम को है अभी तो 
और बाकियों को अपनी कोल्हू का बैल बनाएँ कैसे
एजेंडा था क्या कांग्रेस के चिंतन शिविर का 







सोनिया जी ने आज अपने भाषण में कहा सरकार ने 9 सालो में अभूतपूर्व विकास किया है !

मैडम पर किसका???
आपका खुद का या देश का???
आपका खुद का तो नज़र आ रहा है पर आप देश की बात कर रही हैं तो इसका मतलब है आपकी सासु माँ और आपके पति ने झक मारी थी ???







सरकार ,सरकार को चलाने य बचने के लिए बनायीं जाती है? या देश को चलाने और बचाने ?,,,,
ये केंद्र सरकार जब से बनी है हर दिन इसी उधेड़बुन में रहती है कि सरकार कैसे बचायी जाये ,या चलाई जाए ,



चिंतन शिविर ने ये स्पष्ट कर दिया है कि 
,अगले डेढ़ वर्ष केवल अगले चुनाव जितने कि उधेड़बुन में रहेगी सरकार,
जनता और देश गया भाड़ में,


एक बात तो स्पष्ट है,कि इस देश में सारी पार्टिया केवल और केवल सरकार बनाने के लिए ही बनी है और राजनीति भी केवल कुर्सी और फायदे के लिए तो क्या जनता अब अपना भला खुद करे और देश ,,,,,वो तो जनता से ही बना है ,फिर इस जनतत्र में जन और तंत्र के आलावा ये तीसरी कौन सी कौम पैदा हो गयी है जो सिर्फ और सिर्फ खुद को इस देश और जनता का मालिक समझती है,इस देश के संसाधन ,को अपनी पारिवारिक विरासत ,इसकी सोच ,कर्म सिर्फ कुर्सी,सत्ता के लिए ही रहते है,इनका चिंतन भी इसीलिए इनके रिश्ते ,नाते,मित्र भी इसके लिए तो फिर देश,इसकी सुरक्षा ,इसके गर्व ,स्वाभिमान,जनता कि सुख शांति का क्या ,,,,

माफिया ,जैसा समूह हो गया है ये ,इसमें सदस्य है ,राजनितिक ,मीडिया,उद्योगपति ,बड़े नौकरशाह,ये एक य दो प्रतिशत लोगोका समूह अपने आप को पुरे ९८ प्रतिशत का भाग्य विधाता समझ बैठा है ,इनके शब्दों पर ध्यान दो ,गेम चेंजर प्लान ,(सरकारी लोकोपयोगी योजना का नाम ) इसे मछली का चारा भी कह लो,६ से ९ ,मंनरेगा , और तो और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे भी समय और तुस्टीकरण ,अल्पसंख्यको के वोट को ध्यान में रखते हुए लिए जाते है ,कसाब कि फांसी इसका उदहारण है,और अफजल कि फांसी भी चुनावी वैतरणी के बाद ही होगी,,,इनके चिंतन में सिर्फ अगर ये चिंता करे कि देश को विश्व में उचा ले जाना है,निर्यात बढ़ाना,आयत कम करना है,रूपये को डालर के जैसे स्थापित करना ,पडोसी समझदार हो तो शांति अन्यथा उसे घुड़की दे कर शांत करे,महंगाई कम न हो तो आम आदमी कि आय बढ़ाये ,रूपये के बेतरह केन्द्रीयकरण पर नीतियों के द्वारा नियंत्रण करे,शिक्षा ,सड़क,स्वास्थ्य कि मुलभुत सुविधायो को निजी हाथो में व्यापार बनाने से रोके,,छोटे से लेकर बड़े शाशकीय कर्मचारियों में अपने कार्यों के प्रति जावबदेही तय करके इनको जनता के प्रति जिम्मेदार बना ले,और जाती ,धर्म ,आरक्षण कि जगह योग्यता और विकास पर ही अपना ध्यान केंद्रित करे और टिकिट बाटते समय पैसा और बहुबल कि जगह योग्यटा को वरीयता दे तो इन्हें चिंतन शिविर कि जरुरत ही न पड़े और जनता खुद होकर इन्हें सर आँखों पर बिठाएगी.


‎'बबलू' जी चिंतन शिविर में चिंतन करते हुए
'बबलू' जी चिंतन शिविर में चिंतन करते हुए






























जयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में एक बार फिर पार्टी देश में सरकार बनाने की रणनीति बना रही है,नेहरु गाँधी परिवार को देश का कर्णधार निरुपित कर राहुल गाँधी को देश का भविष्य बताकर उसे भावी प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया जा रहा है.कांग्रेस का कथित गौरवशाली इतिहास पढ़ाकर नेताओं को जनता के पास भेजा जा रहा है.नीचे आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस द्वारा किये गए घोटालों की लिस्ट है.क्या आपको लगता है यह घोटालेबाज कांग्रेस देश का भला कर सकती है





No comments:

Post a Comment