Thursday, January 24, 2013

जब देश को आज़ादी मिली थी तब ...

मित्रों... जब देश को आज़ादी मिली थी तब हमारे देश में लोग काम पढ़े लिखे थे.. मगर खेती और दूसरे काम करके इतना जरूर कम लेते थे की खा पी लें... आज की डेट में लोग भूखे हैं .. कांग्रेस 65 साल से सपना दिखा रही है... इस बार सरकार बन्ने दो ये कर देंगे.. अबकी सरकार बन्ने दो वो कर देंगे... बस यही चल रहा है 65 साल से.. गरीबी मिटी है तो बस कांग्रेस्सियों की... उस पर भी बेशर्मी की हद्द ये की नारा है " कांग्रेस का हाथ .. आम आदमी के साथ" .... वो पार्टी जो खुद 8000 rs की थाली में खाना खाते हैं .. मगर गरीबों को कहते हैं 32 रुपये में आदमी दिन भर खाना खा लेगा...

कुछ मानवता आप भी दिखाइए... काम से काम इन अत्याचारियों के खिलाफ आवाज़ ही उठाइए.. मेरे लिए नहीं.. इस देश के मासूम भूखे बच्चों के लिए...

जय हिन्द..
 



No comments:

Post a Comment