Friday, January 18, 2013

सैनिको के सर कटवाकर भी क्यों नरम पड़ी सरकार...


क्योंकी  पाकिस्तान ने भारत के राज खोलने शुरू कर दिए थे विदेशी मीडिया के सामने...


एक विदेश टीवी चैनेल पर इंटरव्यू के दौरान जब पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से पूछा गया की पाकिस्तान बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है एक तरह कादरी साहब जनांदोलन चला रहे है और दूसरी तरफ पाक सुप्रीम कोर्ट प्रधानमन्त्री को भ्रस्ताचार के केस में गिरफ्तारी के वारंट जारी करने के आदेश दिए है ....

मित्रो, हिना रब्बानी का जबाब सुनकर मेरा ही नही पुरे भारत का सर शर्म से झुक गया .. इस इंटरव्यू को भारत का सीएनएन आईबीएन ने भी कई बार दिखाया ..

हिना रब्बानी ने कहा की विदेशी मीडिया पाकिस्तान की तारीफ क्यों नही कर रही है ? हमने कादरी साहब पर कोई पुलिसिया करवाई नही की जबकि भारत ने बाबा रामदेव के उपर रात को दो बजे पुलिस करवाई की थी .. बच्चो और महिलाओ को बुरी तरह पिटा गया और एक महिला की मौत भी हो गयी .. अगर ये करवाई पाकिस्तान में हुई होती तो पूरा का पूरा पश्चिमी जगत पाकिस्तान को बर्बर और फेल देश घोषित कर देता .. आप पश्चिम वालो को भारत के हो रही घटनाये क्यों नही दिखती ? क्या आज तक पाकिस्तान पुलिस में किसी जनआन्दोलन को रात को दो बजे सो रहे बुजुर्गो, महिलाओ और बच्चों पर लाठी चलाकर खत्म करवाया है ?

रही बात हमारे प्रधानमन्त्री पर लगे आरोपों पर तो भारत के प्रधानमन्त्री पर कितने आरोप लगे है ? उन्होंने कितने खरब के घोटाले अपनी सरकार में होने दिए .. मै तारीफ करती हूँ अपने मुल्क की जम्हूरियत की ताकत पर की हमारे अदालतों में वो माद्दा है की हम प्रधानमन्त्री तक को भ्रस्ताचार में नही छोड़ते .जबकि आपलोग भारत के लोकतंत्र की तारीफ करते है क्या भारत की किसी भी अदालत में ये माद्दा है की इतने आरोपों के बाद भी वो प्रधानमन्त्री को सम्मन तक कर सके ?

-------------

इसके परिणाम में क्या हुआ - ये देखे..


नियंत्रण रेखा पर तनाव नहीं बढ़ाने पर सहमत हुए भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर नियंत्रण रेखा पर तनाव नहीं बढ़ने देने पर बुधवार को सहमत हुए तथा पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों से कहा कि वे संघर्षविराम का कड़ाई से पालन करने के साथ ही संयम बरतें।

पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने के तरीकों पर चर्चा दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान हुई।

सेना ने यहां कहा कि बातचीत 10 मिनट तक चली और इस दौरान इस बात पर भी सहमति हुई कि स्थिति को और नहीं बिगड़ने दिया जाए।

सैन्य मुख्यालय ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने बताया कि सैनिकों को संघषर्विराम का पालन करने और संयम बरतने के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच इस्लामाबाद में सरकारी पाकिस्तान रेडियो ने दावा किया कि देश के डीजीएमओ ने एक पाकिस्तानी सैनिक की हत्या को लेकर अपने भारतीय समकक्ष से कड़ा विरोध जताया।
 — with Jeevesh ChaubeyRajdeep SinghMayank Deco Singh and 46 others.
  • Venktesh Pandit ऐसी कायरता पर हँसता होगा पाकिस्तान !!

    .
    परदेशी रम्भा के आँचल की मोहक छाया में !
    बने नपुंसक कब तक गाओगे उसका गुणगान !
    रोज तमाचा खाकर भी प्रतिकार नहीं करते हो !
    ऐसी कायरता पर हँसता होगा पाकिस्तान !!
    .
    क्रूर भेड़िया घर में घुस कर आग लगा देता है !
    संसद पर हमला करता है, ताज ढहा देता है !
    तुम संसद में बैठ लिया करते केवल संज्ञान !
    ऐसी कायरता पर हँसता होगा पाकिस्तान !!
    .
    नीच पड़ोसी गुर्राता है, आँखें दिखलाता है !
    अपने अनुचर भेज यहाँ पर दंगे करवाता है !
    बिल में दुबके बैठे हो, सोये हो चादर तान !
    ऐसी कायरता पर हँसता होगा पाकिस्तान !!
    .
    अस्त-व्यस्त घर की हालत, मँहगाई सिर चढ़ बोले !
    गलत नीति के कारण पूरी अर्थ – व्यवस्था डोले !
    जनता के अरबों रुपये का कर आते हो दान !
    ऐसी कायरता पर हँसता होगा पाकिस्तान !!
    .
    लाल किले से झूठ बोलकर सबको भरमाते हो !
    सच्चाई स्वीकार नहीं करते हो, शरमाते हो !
    भारत के सरदार रखो कुछ तो पगड़ी की शान !
    ऐसी कायरता पर हँसता होगा पाकिस्तान
  • Shree Kant Sharmahttp://personaltalkwithgod.blogspot.in/ best details about this nehru family that they are muslims. please share this as much as possible.
    personaltalkwithgod.blogspot.com
    Returning after a long break to US.Pundit Jawaharlal Nehru was a muslim , since ...See More
  • Vinoth Vishwa Namuday india natukahavm namakahavm kastapadura ivangalum ivunga kudumbamum vallnal muluvathum santhosama iruka kadavl kita pirathe pom
  • Satish Tripathi asli indian Hero
  • Chand Tamrakar pakistan apni hurkto se baj nahi aayega jb tak usko ek bar uske upar humla na krege mai pm hota to pak kb ka saf ho gaya hota.jai hind
  • Sachin Ghatage Congress hatavo desh bachavo
  • Vashu M Mishra Senik nhi ye hai desh ki shan..
  • Naveen Chaturvedi its like to be messed up !!!! its very difficult to take action against a country poses Nuke weapons @ chand taking action can be fatal!!! so the strategy must be sharp , straight and very clever,,,so invading into pakistan is not a final solution!!!
  • Venktesh Pandit Pakistan has never feared Indian nuclear capability and has carried out its terrorist acts with impunity. If Pakistan is unafraid of the nuclear capability of India, why should India be afraid of Pakistan's nuclear capability? Pakistan is fully assured that India will never take resort to the nuclear option. The USA controls any offensive reaction by India. There is no possibility of Pakistan using the first nuclear strike against India. It is a game between Pakistan supported by the USA on one side and the Indian sensitivities on the other.
  • Venktesh Pandit Another reason for this is the extremely ambivalent nuclear philosophy of India. There is no doctrine. To have a nuclear weapon does not mean that you should have a doctrine that you will only make the second strike. The reason is that India does not have the capacity for the second strike. For second strike you need nuclear capability in the ocean and far larger nuclear capacity than what you have or what you propose to have.
  • Anurag Shukla Before indulging in any kind of direct war, we must have our own nuclear weapon surveillance satellites, national missile defense system, theatre missile defense system and anti satellite weapons ...and when provoked , before announcement of war use them first ....
    Thursday at 7:35am via mobile · Edited · Like · 2
  • Atul Rusia in pakistaneyo ko to chappal se marana hago uske bad inkai to
  • Vashu M Mishra Atul bhai suvaro par chappalo ka koi asar nhi hota..in ko to sibhe goli se bhi nhi.balki parmanu bam se hi mar dena chahiye....ek bar me hi pura pigistan khatam..
    Thursday at 7:26am via mobile · Like · 1
  • Naveen Chaturvedi see pakistan is a gradually becoming the terrorist favorate picnic spot . so like recent even ,, its sure the country can be fully dominated by army . they are brain washed people , almost people are uneducated ,,and a lot of other reasons , how can you take action into them ,, they don't care themselves also!!!
  • Kamlesh Chaubey पाकिस्तान की अपनी परमाणु शक्ति इतनी जबर्दस्त है कि वह महज 8 सेकेंड में भारत पर ऐटमी हमला कर उसे बर्बाद कर सकता है। यह धमकी पाकिस्तानी सेना के एक जनरल ने 9/11 के हमले के ठीक बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को पाकिस्तान यात्रा के दौरान दी थी। इस बात का खुलासा टोनी ब्लेयर के सहयोगी रहे एलिस्टेयर कैंबेल की ताजा प्रकाशित डायरी में किया गया है।
  • Kamlesh Chaubey डायरी के अनुसार ब्लेयर के पूर्व मीडिया सलाहकार एलिस्टेयर कैंबेल से जनरल ने कहा था कि वे भारत को पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु ताकत के बारे में चेतावनी दें। उस वक्त पाकिस्तान में लोगों को डर था कि कहीं भारत उनकी परमाणु क्षमता को बर्बाद न कर दे।
  • Kamlesh Chaubey कैंबेल ने अपनी डायरी में आगे लिखा है, ‘डिनर के दौरान मैं पाकिस्तान के दो पांच सितारों वाले जनरलों के बीच में था, जो मुझे यह बता रहे थे कि किस तरह से अत्याचारों के लिए भारतीय जिम्मेदार हैं और अपने ही लोगों को मारकर भारत उसका आरोप आजादी के लिए लड़ रहे लोगों पर डाल रहा है।’ कैंबेल के अनुसार, जनरल इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि एक दिन भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होगा क्योंकि बड़ा देश होने के बावजूद भारत अस्थिर है। कैंबेल ने आगे लिखा, ‘जब हमारे विदा होने का समय आया तो दोनों में से एक जनरल ने मुझे फिर कहा कि आप भारतीयों को यह चेतावनी दे दें कि हमें मिसाइल दागने में महज 8 सेकेंड का वक्त लगता है।’
  • Venktesh Pandit पाकिस्तान की फौज में जितने भी सैनिक भर्ती होते हैं,उन्हें यही कसम खिलाई जाती है कि वो हर हाल में भारत से बदला लेकर रहेंगे। हर पाकिस्तानी सैनिक रोज इसी कसम के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर अपने दिन की शुरूआत करते हैं
  • Venktesh Pandit एलओसी पर भारतीय सीमा में की जा रही फायरिंग के पीछे पाकिस्तान सेना की सुनियोजित साजिश काम करती है। इस साजिश के तहत कुछ सैन्य सिद्धांत होते हैं, जिन्हें हर पाकिस्तान सैनिक को मानना पड़ता है।
  • Venktesh Pandit पाकिस्तान की सेना जिन सैन्य सिद्धांतों को मानती है, उसके मुताबिक वहां के जनरल यही उम्मीद करते हैं कि भारत से तनाव बढ़ेगा तो उनकी साख अपने देश में बढ़ेगी। इसके अलावा भारत से तनाव का फायदा उन्हें अपने देश में लगातार सिर उठा रही ताकतों से ध्यान हटाने और पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ काम कर रहे जिहादी ग्रुपों की ऊर्जा को पूर्व में भारत की तरफ मोडऩे में भी मिलेगा। ग्रीन बुक के नाम से जाने जाने वाले इस पाकिस्तान सेना के इस साहित्य में समय -समय पर कुछ ना कछि छपता ही रहता है।
  • Venktesh Pandit पाकिस्तान को लेकर ये जुमला काफी पुराना है कि हर देश के पास एक फौज होती है, लेकिन पाकिस्तान फौज के पास एक देश है.
  • Naveen Chaturvedi Yaa that is the main reason !!!
  • Kamlesh Chaubey 65 साल पहले भारत और पाकिस्तान को आजादी मिली। इन 65 सालों में दोनों मुल्क चार जंग लड़ चुके हैं। 1971 की लड़ाई में मिली शिकस्त के बाद से पाकिस्तान ने अपनी सैनिक ताकत बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है। आज दोनों मुल्क परमाणु हथियारों से लैस हैं। दोनों के सैन्य बल में भी ज्यादा फर्क नहीं। ऐसे में अगर पांचवें युद्ध का जोखिम उठाया गया तो सरहद के दोनों तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्बादी बचेगी।
  • Kamlesh Chaubey 1971 की लड़ाई के बाद भारत पाक सीमा विवाद टाइम बम की शक्ल ले चुका है। सैन्य ताकत बढ़ाने के साथ साथ पाकिस्तान ने भारत की तरफ जबर्दस्त तैनाती भी बढ़ा दी है। आज की तारीख में भारत और पाकिस्तान की एक दूसरे की तरफ सैन्य तैनाती लगभग बराबर है।
  • Kamlesh Chaubey भारतीय कॉर्प्स की संख्या 9 है तो पाकिस्तान के 8 कॉर्प्स भारत की तरफ निशाना साधे हुए हैं।

    - भारतीय सेना में 13 लाख सैनिक हैं जबकि पाकिस्तानी सेना में 6 लाख सैनिक हैं।
    - भारत के पास 2295 टैंक हैं तो पाकिस्तान के पास नए पुराने मिलाकर 3620 टैंक हैं।

    - भारत के पास 600 फाइटर प्लेन हैं तो पाकिस्तान के पास भी 400 लड़ाकू विमान हैं।
  • Kamlesh Chaubey अवॉक्स एयरक्राफ्ट के मामले में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है। आधुनिक युद्ध में इन विमानों का इस्तेमाल बेहद अहम होता है। ये विमान रडार युक्त होते हैं जो दुश्मन देश के प्लेन, पानी के जहाज और मिसाइल की जानकारी दे सकते हैं।
    भारत के पास फिलहाल सिर्फ 3 अवॉक्स एयरक्राफ्ट हैं जबकि पाकिस्तान ने 9 विमानों का जखीरा तैयार कर लिया है। पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में अत्याधुनिक हथियार और परमाणु शक्ति हासिल कर ली है।
    जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पास 90 से 100 न्यूक्लियर वॉरहेड्स हैं जो भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। वहीं मिसाईल शक्ति में भी पाकिस्तान ने भारत की बराबरी कर ली है।
  • Kamlesh Chaubey पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में तेजी से वृद्धि कर रहा है। हथियारों के मामले में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पाक के पास भारत से अधिक परमाणु हथियार हैं।

    एस्युरिंग डिस्ट्रक्शन फॉरएवर न्यूक्लियर मार्डेनाइजेशन एराउंड द वल्ड शीर्षक की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार विकसित करने पर सालाना करीब 2.5 अरब डालर खर्च कर रहा है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान तेजी से परमाणु हथियार विकसित करने के साथ ही अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में भी वृद्धि कर रहा है। इसके साथ ही वह प्लूटोनियम बनाने की अपनी क्षमता बढ़ाने के साथ ही विभिन्न श्रेणी के परमाणु सक्षम बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों का परीक्षण और उनकी तैनाती भी कर रहा है।
  • Kamlesh Chaubey रिचिंग क्रीटिकल विल आफ द वूमेंस इंटरनेशनल लीग फार पीस एंड फ्रीडम की डेढ़ सौ पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानच्उच्चच्संव‌िर्द्धत यूरेनियम आधारित हथियारों से हल्के तथा अधिक ठोस प्लूटोनियम आधारित हथियारों की ओर बढ़ रहा है। ऐसा प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता में तेज वृद्धि से संभव हुआ है।

    रिपोर्ट के अनुसार, 'पाकिस्तान इसके साथ ही विमान से गिराए जाने वाले परमाणु बमों से परमाणु लैस बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों की ओर तथा तरल ईधन से ठोस ईंधन वाली मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलों की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान इसके साथ ही परमाणु हथियार अनुसंधान, विकास और उत्पादन आधारभूत ढाचा भी बढ़ा रहा है।' रिपोर्ट में लगाए गए अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान के पास 90 से 110 परमाणु हथियार हैं।
  • Kamlesh Chaubey रिचिंग क्रीटिकल विल आफ द वूमेंस इंटरनेशनल लीग फार पीस एंड फ्रीडम की डेढ़ सौ पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानच्उच्चच्संव‌िर्द्धत यूरेनियम आधारित हथियारों से हल्के तथा अधिक ठोस प्लूटोनियम आधारित हथियारों की ओर बढ़ रहा है। ऐसा प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता में तेज वृद्धि से संभव हुआ है।

    रिपोर्ट के अनुसार, 'पाकिस्तान इसके साथ ही विमान से गिराए जाने वाले परमाणु बमों से परमाणु लैस बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों की ओर तथा तरल ईधन से ठोस ईंधन वाली मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलों की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान इसके साथ ही परमाणु हथियार अनुसंधान, विकास और उत्पादन आधारभूत ढाचा भी बढ़ा रहा है।' रिपोर्ट में लगाए गए अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान के पास 90 से 110 परमाणु हथियार हैं।
  • Kamlesh Chaubey भारत-पाक में युद्ध हुआ तो जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठन पाकिस्तान में स्थापित आतंकी संगठन अलकायदा, लश्कर-ए-तैय्यबा और तालिबान से मदद लेकर भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर सकते हैं। युद्ध की स्थिति में देश में आंतरिक हमले भी तेज हो सकते हैं। नक्सली इस मौके का फायदा उठाकर लाल गलियारा स्थापित करने की कोशिश करेंगे जिसे विदेशी ताकतों की मदद मिल सकती है। हाल में लातेहार में हुए नक्सली हमले में पाक निर्मित हथियार मिले थे जिससे नक्सली को पाकिस्तानी मदद की पुष्टि होती है। उत्तर पूर्व में बरसों से अलगाववादी संगठन अशांति फैलाए हुए हैं। युद्ध की हालात में सेना का ध्यान आंतरिक सुरक्षा से हटेगा और ये संगठन विदेशी आतंकी संगठनों की सहायता से अपनी गतिविधियां तेज कर सकते हैं। उल्फा जैसे उग्रवादी संगठन पुनः सक्रिय हो सकते हैं। पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा और मणिपुर राज्यों में बांग्लादेशी आतंकवादी घुसपैठ कर सकते हैं। इसके अलावा समुद्री सीमा से भी आतंकी घुसपैठ की कोशिश करने की आशंका प्रबल है।
  • Kamlesh Chaubey भारत-पाक युद्ध होने पर अमेरिका को अफगानिस्तान में अपनी सेना की संख्या में इजाफा करना होगा। जो शायद अब मुमकिन नहीं होगा क्योंकि अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना धीरे-धीरे हटा रहा है। इसका फायदा उठाकर भारत विरोधी आफगानिस्तान और पाकिस्तान के आतंकी संगठन क...See More
  • Kamlesh Chaubey भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अगर इस बार भारत-पाक में युद्ध हुआ तो परमाणु हथियार का इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में हिरोशिमा और नागासाकी के बाद दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा नरसंहार होगा जिसका खा...See More
  • Suryavanshitulasiram Tulasiram Sarahad ke Shaheed Jawan ,ke Sarr, kyaa, Apni Sar'kaar kya laayegi ?
  • Rajesh Sahni Yudhh hua to pakistaan he saf ho jayega is bar......
  • Rajesh Sahni Desh ko is soniy gandhi &company se mukti milna bahut zaruri hai..inka kahe ka desh prem aur kaisa zazba,jo ye log sainya takten badhane ke prayaas karenge..ye desh ko kha to le pehle..jo dus sal se kar rahe..bhut hote hain dus saal,yadi sainya vyavsth...See More
  • Rajesh Sahni Is sarkar ka koi system he nahi,koi plan nahi..koi hai to mujhe bataeye??ek bharat ke liye is sarkar ne dus sal me kya kiya??han ek kam kiya in ne-desh ko rambharose chor diya..aur apne pariwar ka poshan karne me lage rahe..kitna bada pet hai yaro inka...See More

No comments:

Post a Comment