Friday, March 1, 2013

कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव चिन्ह के लिए तिरंगे



मित्रों,
इतने साल हो गए,कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव चिन्ह के लिए तिरंगे का इस्तेमाल कर रही है,कहीं भी किसी शहर में जब कांग्रेस का कोई मंत्री जाता है तो उसके स्वागत के लिए उस शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे शहर में इन तिरंगों को लगाते हैं लेकिन जब वो मंत्री अपना दौरा पूरा करके चला जाता है तब यही तिरंगे सड़क किनारे,कचरे के ढेरों में,लोगों के पैरों में और गाड़ियों के निचे दबते कुचलते नज़र आते हैं,
क्या ये असवैधानिक नहीं??क्या चुनाव आयोग को ये सब गलत नहीं लगता??
क्यूँ आजतक चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी पर इस बाबत कोई कार्यवाही नहीं की??

No comments:

Post a Comment