Wednesday, March 27, 2013

इटली और भारत में फर्क

फर्क देखिये .. इटली के नौसैनिक जब भारत वापस आये

तो उसके दो दिन के बाद ही शर्म और किरकिरी की वजह
से इटली के विदेश मंत्री ने इस्थिपा दे दिया ..
और जब ये सैनिक इटली से वापस नही आ रहे थे तब क्या एक
बार भी शर्म की वजह से भारत का विदेशमंत्री सलमान
खुर्शीद ने इस्थिपा देने की पेशकश की थी ??

अगर सुप्रीमकौर्ट ने इटली के राजदूत को गिरफ्तार करने
की चेतावनी न दी होती और इटली के राजदूत सहित
दूतावास के सभी कर्मचारीयो को भारत न छोड़ने
का आदेश दिया होता तो इटली इस
हत्यारों को कभी वापस नही भेजता ..
सोचिये मित्रो, इटली ने अपनी सभी १०
शर्तो को भारत द्वारा माने जाने पर ही अपने
नौसैनिको को भारत वापस भेजा है फिर
भी वहां का विदेशमंत्री शर्मोह्या और किरकिरी से अपने
पद से इस्थिपा दे देता है .. दूसरी तरफ भारत
का विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद है
जो विकलांगो का पैसा खा जाता है .. यूपी चुनावो के समय
में किसी पागल जैसा बयानबाजी करता है ..
इसकी बीबी को इसके छेत्र की जनता लातमारकर दुत्कार
कर भगा देती है ..फिर भी किसी नीच बेशर्म की तरह अपने
पद पर बैठा है ..

No comments:

Post a Comment