Friday, March 22, 2013

Congress Weds CBI

रामदेव बाबा पर पहले जब तक वो देश-विदेश को योग एवं आयुर्वेद का ज्ञान दे रहे थे तब तक किसी जांच एजंसी ने आपत्ति नहीं जताई लेकिन जैसे ही उन्होंने काले धन का मुद्दा उठाया और कांग्रेस के खिलाफ अपना आन्दोलन शुरू किया सब की सब कांग्रेसी एजंसीयां हाथ धो कर पीछे पड़ गयी बाबा के..सभी जानते हैं की ये कांग्रेस का किया धरा है..
अभी कल ही हमने देखा की करूणानिधि ने समर्थन वापस लिया कांग्रेस से और उसके २४ घंटे के भीतर उसके यहाँ CBI ने छापा मार दिया...
मुलायम व् मायावती की हालत देश जानता है की ये दोनों CBI के डर की वजह से ही कांग्रेस को समर्थन दिए हुए हैं,
कुल मिला कर अब ये साफ़ हो चूका है CBI और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस द्वारा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक सरकारी हथियार मात्र है जिससे वो अपने हर दुश्मन को ब्लैकमेल करते हैं....
तो मित्रों इतहास तो यही कहता है की जब भी कोई कांग्रेस के खिलाफ कुछ बोलता या करता है तुरंत उसे कांग्रेस के इस हथियार का सामना करना पढता है लेकिन हमारे देश के एकमात्र स्वघोषित इमानदार आदमी जो कहते हैं की हम कांग्रेस के खिलाफ हैं आज तक इनके खिलाफ कांग्रेस ने इस हथियार का इस्तेमाल नहीं किया मित्रों,,,,

क्या वजह हो सकती है???
नमस्ते मित्रों,
रामदेव बाबा पर पहले जब तक वो देश-विदेश को योग एवं आयुर्वेद का ज्ञान दे रहे थे तब तक किसी जांच एजंसी ने आपत्ति नहीं जताई लेकिन जैसे ही उन्होंने काले धन का मुद्दा उठाया और कांग्रेस के खिलाफ अपना आन्दोलन शुरू किया सब की सब कांग्रेसी एजंसीयां हाथ धो कर पीछे पड़ गयी बाबा के..सभी जानते हैं की ये कांग्रेस का किया धरा है..
अभी कल ही हमने देखा की करूणानिधि ने समर्थन वापस लिया कांग्रेस से और  उसके २४ घंटे के भीतर उसके यहाँ CBI ने छापा मार दिया...
मुलायम व् मायावती की हालत देश जानता है की ये दोनों CBI के डर की वजह से ही कांग्रेस को समर्थन दिए हुए हैं,
कुल मिला कर अब ये साफ़ हो चूका है CBI  और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस द्वारा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक सरकारी हथियार मात्र है जिससे वो अपने हर दुश्मन को ब्लैकमेल करते हैं....
तो मित्रों इतहास तो यही कहता है की जब भी कोई कांग्रेस के खिलाफ कुछ बोलता या करता है तुरंत उसे कांग्रेस के इस हथियार का सामना करना पढता है लेकिन हमारे देश के एकमात्र स्वघोषित इमानदार आदमी जो कहते हैं की हम कांग्रेस के खिलाफ हैं आज तक इनके खिलाफ कांग्रेस ने इस हथियार का इस्तेमाल नहीं किया मित्रों,,,,

क्या वजह हो सकती है???

No comments:

Post a Comment