Monday, March 4, 2013

कैसे खत्म होगी कांग्रेस

मुझे विश्वास है कि जैसे-जैसे देश का मध्यमवर्ग बढ़ेगा, वैसे-वैसे काँग्रेस की ताकत घटेगी. 

देश के मध्यमवर्ग और युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि काँग्रेस और वामपंथ ने सदैव देश के गरीबों को, "गरीब और मुफ्तखोर" बनाकर मध्यमवर्ग की जेब काटी है. वामपंथियों को तो मध्यम वर्ग ने राजनैतिक रूप से लगभग खत्म कर दिया, लेकिन काँग्रेस अब भी "मनरेगा", "खाद्य सुरक्षा" और "कैश ट्रांसफर" जैसी योजनाओं के ज़रिए देश का भट्टा बैठाने में लगी है (इसमें भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी को जोड़ लें तो स्थिति और भयावह हो जाती है). 

================= 
दूसरी बड़ी चुनौती "जातिवाद" से निपटने की है, राजनैतिक रूप से वामपंथ जितनी आसानी से दरकिनार हो गया, जातिवाद को हटाना इतना आसान नहीं है.... फिर भी मध्यमवर्ग की बढ़ती आकांक्षाएं धीरे-धीरे इस क्षेत्र में भी ढील ला रही हैं..

No comments:

Post a Comment