Monday, June 3, 2013

कांग्रेशियो की नक्श्लियो के साथ मिली भगत


नक्श्लियो के साथ हो रहा हे निर्माण

कांग्रेशियो की नक्श्लियो के साथ मिली भगत

कांग्रेश के नेताओं को मारने के लिए खुद उनके नेताओं ने ही रास्ते का ......





मित्रो देखो सामने आ गयाकांग्रेस का असली चेहरा .............


यह कोई पहला किस्सा नहीं है सत्ता के लिए जो अपने खून बेटा का बलि चढ़ा सकता है वही कांग्रेस आपके साथ क्या क्या नहीं कर सकती .........

सोच समज कर वोट करे और कांग्रेस का अंत लाये

छत्‍तीसगढ़ में लाल आतंक: कांग्रेसी नेताओं के काफिले में ही था कोई भेदिया!

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम का मानना है कि हमले में कुछ भीतरी व्यक्तियों का हाथ है। यह व्यक्ति कांग्रेस के काफिले में शामिल थे। नेताओं के मूवमेंट की पल-पल की जानकारी नक्सलियों तक पहुंचा रहे थे।

एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक ये भेदिये हत्या के षड्यंत्र में शामिल थे। उन्होंने न केवल रूट परिवर्तन की जानकारी समय-समय पर दी, बल्कि यह भी बताया कि किस गाड़ी में कौन बैठा है। ऐसे चार लोगों की पहचान की गई है, जो हत्यारों से लगातार संपर्क में थे। इनमें से दो काफिले में शामिल थे और दो इनसे फोन पर संपर्क रखे हुए थे। नेताओं का रुकना, सड़क पर मुडऩा, गाड़ी की गति तक की जानकारी रनिंग कमेंटरी की तरह नक्सलियों को दी गई। जांच एजेंसी ने जगदलपुर के सेलफोन टॉवर्स से उस दिन के रूट की सारी कॉल डिटेल्स निकाल ली है। चार नेताओं के कॉल की भी पड़ताल हुई है। घटना को दोहराते समय भी अहम सुराग मिले हैं।

http://www.bhaskar.com/article/NAT-news-for-naxalite-attacks-4281326-PHO.html?HT





लीजिये सच सामने आ ही गया..............
दरभा घाटी में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की शुरुआती रिपोर्ट आ गई है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के चार नेता हमले वाले दिन 25 मई को दिनभर नक्सलियों के संपर्क में थे और उन्हें पल-पल की जानकारी दे रहे थे। एनआईए को नेताओं के कॉल डीटेल से यह जानकारी मिली है ......
पूरी खबर इस लिंक पर जाकर पढ़िए
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/naxal-attack-four-congress-leaders-suspected/articleshow/20404638.cms

No comments:

Post a Comment